The Great Indian Kapil Show: अपना डुप्लीकेट देख चौंके Aamir Khan? किसने की इतनी परफेक्ट मिमिक्री

Published : Jan 04, 2026, 06:25 PM ISTUpdated : Jan 04, 2026, 06:39 PM IST
Aamir Khan

सार

 'ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की मिमिक्री कर सबको लोटपोट कर दिया। आमिर ने रिएक्ट करते हुए कहा-- सांस रुक गई। इस एपिसोड में कार्तिक, अनन्या भी मौजूद थीं।

The Great Indian Kapil Show: एक्टर सुनील ग्रोवर ने नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लेटेस्ट एपिसोड में आमिर खान की हूबहू मिमिक्री करके खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट को चौंका दिया। कपिल शर्मा के इस पॉप्युलर कॉमेडी शो में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी मौजूद थे। वहीं दर्शकों को एंटरटेन करते हुए आमिर खान की तरह कपड़े पहनकर और उनकी कॉपी करके सबको हैरान कर दिया। इस पर रिएक्ट करते हुए आमिर ने कहा, "मैं इसे मिमिक्री भी नहीं कहूंगा... मैं इतना हंस रहा था कि मेरी सांस ही रुक गई थी!"

सुनील ग्रोवर का जया बच्चन पर मज़ाकिया अंदाज़ में तंज

एपिसोड के दौरान, सुनील ने दिग्गज एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन पर भी हल्के-फुल्के अंदाज़ में तंज कसा। लेटेस्ट एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर दर्शक खूब हंस रहे हैं।

 

 

वायरल क्लिप में, सुनील शो के सेट पर पैपराज़ी के लिए पोज़ देते और उनसे बात करते नज़र आ रहे हैं। फोटोग्राफर्स की तारीफ़ करते हुए, वह शरारती अंदाज़ में कहते हैं, "कपड़े अच्छे पहने हुए हैं तुमने। पैंट अच्छी है आज" इस लाइन को कई दर्शकों ने जया के पैपराज़ी के बारे में हाल ही में दिए गए विवादित कमेंट्स पर मज़ाकिया अंदाज़ में किया गया इशारा समझ लिया।
 

 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुनील अक्सर शाहरुख खान और सलमान खान सहित दूसरे सेलिब्रिटीज़ की मिमिक्री करते हैं। वे कौन बनेगा करोड़पति में महानायक के साथ हॉट सीट पर बैठकर उनकी परफेक्ट मिमिक्री से अचंभित कर चुके हैं। 
सुनील ग्रोवर बीते एक दशक से कपिल शर्मा शो का हिस्सा रहे हैं। हालांकि बीच में दोनों कॉमेडियन के बीच मनमुटाव की वजह एक शो का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब दोनों ने अपने मतभेद भुलाकर नेटफिलिक्स शो में साथ कॉमेडी करना तय किया है। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

जय भानुशाली से अलग होते ही बदला माही विज का अंदाज, कर दिया कुछ ऐसा मचा गदर
Jay Bhanushali या Mahhi Vij कौन ज्यादा अमीर, जानिए किसके पास कितनी दौलत?