न्यूड मेकअप-खुले बाल, संस्कारी बहू से बिकिनी बेब बनीं Surbhi Jyoti, हनीमून PICS

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति मालदीव में हनीमून मना रही हैं और अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर रही हैं। फैंस उनकी ब्लैक बिकिनी वाली तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
Rakhee Jhawar | Published : Dec 17, 2024 5:32 AM IST
17

टीवी की नागिन सुरभि ज्योति इन दिनों मालदीव में हनीमून एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने हनीमून की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

27

सुरभि ज्योति की हनीमून एन्जॉय करते फोटोज फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और वे कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ने लिखा- मुस्कुराते रहिए, मुस्कुराना आप पर अच्छा लगता है।

37

सुरभि ज्योति ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें वे ब्लैक बिकिनी, न्यूड मेकअप और खुले बालों में नजर आ रही हैं। सभी फोटोज में वे बेहद हॉट दिख रही हैं।

47

सुरभि ज्योति ने फोटोज शेयर कर लिखा- सब टेन हो गया और खुश हूं। फोटोज में सुरभि पूल किनारे एक से बढ़कर एक पोज देती दिख रही हैं।

57

सुरभि ज्योति ने इसी साल यानी 2024 में दीवाली से पहले ब्वॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की थी। उनकी शादी में खास टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे।

67

सुरभि ज्योति ने अपने एक्टिंग करियर शुरुआत 2010 में की थी। उनका पहला शो अखियां तो दूर जाइए ना था।

77

सुरभि ज्योति को पहचान टीवी शो कबूल है से मिली थी। इसमें उनके साथ करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में थे। इसके बाद वे नागिन, इश्कबाज सहित कई शोज में नजर आईं।

ये भी पढ़ें...

इन 8 स्टार किड्स ने 2024 में किया डेब्यू, एक को छोड़ सबके सब हुए FLOP

4000sqft में फैला है जॉन अब्राहम का क्लासी पेंट हाउस, 8 INSIDE PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos