'गाय भैंस जैसा व्यवहार किया..', Surveen Chawla का TV इंडस्ट्री पर शॉकिंग खुलासा

Published : Jun 03, 2025, 03:56 PM IST
Surveen Chawla

सार

सुरवीन चावला ने टीवी इंडस्ट्री के अपने अनुभवों को साझा किया, जिसमें उन्होंने काम के माहौल और व्यवहार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने 'कहीं तो होगा' के सेट पर हुए बुरे अनुभवों का भी जिक्र किया।

हेट स्टोरी 2, पार्च्ड और सेक्रेड गेम्स में नजर आ चुकीं पॉपुलर एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें बताईं, जिसे सुनकर सभी लोग शॉक हो गए। बता दें सिनेमा की दुनिया में कदम रखने से पहले, सुरवीन चावला ने टेलीविजन शो कहीं तो होगा से अपने करियर की शुरुआत की थी।

सुरवीन चावला का खुलासा

सुरवीन ने कहा, 'मैं बालाजी के लिए हफ्ते में चार दिन शूट करती थी। ऐसा लगता था कि कयामत का हाथ मेरे सर पे है। मुझे इस फील्ड में कोई एक्सपीरियंस नहीं था। लोग मेरे उच्चारण पर हंसते थे। टेलीविजन में ऐसा लगता है कि आपके साथ मवेशियों गाय भैंस जैसा व्यवहार किया जाता है। यह एक फैक्ट्री सेटअप है। एक डेडलाइन होती है, जिसमें एपिसोड डिलीवर किए जाने होते हैं। तो, आप कौन हैं? आप बस एक और कामकाजी व्यक्ति हैं। आप घर पर नहीं हैं, आप सिस्टम का एक प्रोडक्ट हैं।'

सुरवीन ने की अपने पहले टीवी शो के बारे में बात

सुरवीन ने आगे 'कहीं तो होगा' के अनुभव के बारे में बात की, जिसमें एक अजीब डायरेक्टर भी थे, 'बहुत सी महिलाओं को उनके साथ काम करने में दिक्कतें थीं, लेकिन वो प्रोडक्शन हाउस के फेवरेट बने रहे। ऐसा लगा जैसे हमें बूचड़खाने में भेजा जा रहा है। जब तक काम चल रहा था, तब तक कुछ भी मायने नहीं रखता था- कोई सही या गलत नहीं था।'

सुरवीन चावला का वर्कफ्रंट

सुरवीन चावला को हाल ही में क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन में देखा गया था। इस सीरीज में उन्होंने 'अंजू नागपाल' का किरदार निभाया था। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो जल्द ही राणा नायडू सीजन 2 में दिखाई देंगी, जो 13 जून, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?