ऐसे कपड़े क्यों पहने? तारक मेहता की बबीता जी की हरकत पर लोग कर रहे कमेंट्स, देखें Video

Published : Jul 29, 2025, 03:35 PM IST
taarak mehta ka ooltah chashmah babita ji aka munmun dutta trolled

सार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Babita Ji Trolled: टीवी सीरियल तारक मेहता उल्टा चश्मा को 17 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सोमवार को जश्न मनाया गया। कुछ वीडियोज सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में बबीता जी को देखकर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. तारक मेहता उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। सीरियल को 17 साल पूरे हो गए हैं और सोमवार को इस खुशी में जश्न मनाया गया। इस मौके के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो सीरियल में बबीता जी (Babita Ji) का रोल प्ले कर रही मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, इसमें देखा जा सकता है कि शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही मुनमुन थोड़ा अनकम्फर्टेबल फील कर रही हैं। वे स्टोल से पैरों को कवर करने की कोशिश करती दिख रही हैं।

लोगों ने उड़ाया बबीता जी का मजाक

बबीता जी को देखकर सुनील ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा- ऐसे कपड़े ही क्यों पहनना बबीता जी, जिसकी वजह से खुद को ढकना पड़े। राज केडी नाम के यूजर ने लिखा- जब पैरों को कपड़े से ढकना था तो फुल पैंट पहन लेती बबीता जी, अब शरम क्यों आ रही है। मिशु मेहरा नाम की यूजर ने लिखा- इतना अनकम्फर्टेबल महसूस हो रहा है तो ऐसी ड्रेस क्यों पहनी कि दुपट्टा रखना पड़े। सतारुपा नाथ नाम की यूजर ने लिखा- ऐसे कपड़े क्यों पहनना, जिसकी वजह से बाद में खुद को ढकना पड़े। बाबा नाम के यूजर ने लिखा- पूरे कपड़े पहने होते तो दूसरे कपड़े से ढकने की जरूरत नहीं पड़ती। पीके नाम के यूजर ने लिखा- यहीं समझ नहीं आता कि दिखाना भी है और छुपाना भी है। उदय गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा- पहली बार मैंने किसी की इतनी ड्रामेबाजी देखी है। टोनी सिंह नाम के यूजर ने लिखा- बबीता जी का एटीट्यूट खत्म नहीं हो रहा है। राजेश जैन नाम के एक यूजर ने लिखा- बबीता जी आपने अगर ऐसी ड्रेस पहनी है तो बिंदास रहो, कपड़े से क्यों ढकती हो। इतनी ही शर्म आ रही है तो पहनती क्यों हो। ये नाटक पब्लिसिटी के लिए क्यों करती हो। मालिक नाम के यूजर ने लिखा- टांगे दिखानी थी तो कपड़े से क्यों ढका। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

 

 

तारक मेहता उल्टा चश्मा को 17 साल पूरे

तारक मेहता उल्टा चश्मा को 17 साल पूरे हो गए हैं। 2008 में शुरू हुए इस सीरियल में अभी भी कुछ कलाकार ऐसे हैं, जो इससे शुरुआत से जुड़े थे। शो के 4000 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। वहीं, बात बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की करें तो वे इस सीरियल से शुरुआती से जुड़ी हैं। हालांकि, इस शो में आने से पहले वे हम सब बाराती नाम के सीरियल में नजर आईं थीं। मुनमुन कौन बनेगा करोड़पति 13, बिग बॉस 15 और द खतरा खतरा शो में बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?