
Disha Vakani Transformation Look: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया बेन यानी दिशा वकानी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। शो छोड़ने के बाद से दिशा लाइमलाइट से दूर अपने बच्चों के पालन पोषण में बिजी हैं। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर दिशा का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति और दोनों बच्चों के साथ महायज्ञ करती दिखाई दे रही हैं।
दिशा वकानी ने महायज्ञ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जय माता दी, मैं हूं दिशा वकानी परम आदरणीय श्री चिन्मय पंड्या जी और श्री शैल दीदी जी के आशीर्वाद मिले हैं। उनकी कृपा से गायत्री माता की कृपा से, गायत्री परिवार की कृपा से हमें आज महाराष्ट्र में महायज्ञ करने का मौका मिला है। मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानती हूं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे और मेरे परिवार को यह मौका मिला है। श्री राम चंद्र भगवान ने यह अश्वमेध यज्ञ कराया था। इतने साल बाद अब हुआ है इतना अच्छा अश्वमेध यज्ञ। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी हम ऐसे ही गायत्री माता के हवन करते रहते थे। बहुत अच्छा लगता है। पूरे पर्यावरण में सुधार आता है। सबके दिमाग में अच्छे विचार आते हैं। इससे बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं।’
ये भी पढ़ें..
Rajinikanth की वो फिल्म, जो थिएटर में ढाई साल तक चलती रही, खड़ा कर दिया था कमाई का पहाड़
दिशा वकानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिशा के दोनों बच्चे साफ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लोग उनकी क्यूटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा, 'इतने साल बाद दिशा कितनी बदल गई हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दिशा के बच्चे कितने प्यारे लग रहे हैं।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'दिशा अब आप जल्द ही शो में वापस आ जाइए। आपके बिना यह शो अधूरा है।' आपको बता दें दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की भूमिका निभाकर सबका दिल जीता और घर-घर में मशहूर हो गईं। हालांकि, उन्होंने सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव के नाम पर शो से ब्रेक लिया और फिर उसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की। बीच-बीच में उनकी वापसी को लेकर खबरें आईं, लेकिन यह सब अफवाहें साबित हुई थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।