वो वजह जिसके लिए निधि भानुशाली ने छोड़ा था तारक मेहता शो, 7 साल बाद किया खुलासा

Published : Jul 06, 2025, 04:14 PM IST
Nidhi Bhanushali Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

सार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Nidhi Bhanushali: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते काफी दिनों से सुर्खियों में है। इसी बीच 7 साल पहले शो छोड़ चुकी एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 

Nidhi Bhanushali Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मोस्ट फेमस टीवी शो तारक मेहता उल्टा चश्मा आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। एक बार फिर प्रोड्यूसर असित मोदी का शो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, 7 साल पहले शो छोड़ चुकी निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने हाल ही में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बता दें शो में निधि ने मास्टर भिड़े की बेटी सोनू भिड़े का किरदार निभाया था। शो में सोनू का रोल 3 एक्ट्रेसेस कर चुकी हैं। निधि ने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने शो क्यों छोड़ा था।

निधि भानुशाली का खुलासा

2008 में तारक मेहता उल्टा चश्मा शो शुरू हुआ था। शो में कुछ किरदार आज भी ऐसे हैं, जो इससे शुरुआत से जुड़े हैं। वहीं, निधि भानुशाली ने शो 2012 में ज्वाइन किया था। सोनू भिड़े के रोल के लिए करीब 600-800 एक्ट्रेसेस ने ऑडिशन दिया था, जिसमें से उन्हें चुना गया था। हालांकि, उन्होंने 2019 में उन्होंने शो छोड़ दिया था। निधि ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि शो छोड़ने की वजह शेयर की। उन्होंने बताया कि वे 7 साल तक शो का हिस्सा रही और हर दिन उनकी लाइफ में एक जैसा रुटीन होता था। शुरुआती दौर में तो उन्होंने खूब एन्जॉय किया, क्योंकि उन्हें सेट पर काफी कुछ सीखने को मिला। हालांकि, धीरे-धीरे उन्हें अहसास होने लगा कि उनकी जिंदगी में इस शो के अलावा कुछ बचा नहीं है, उनके दिमाग में भी शो को लेकर बहुत ज्यादा प्रेशर बन गया। सेट पर इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया था। उन्होंने अपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- जब आप भाग रहे हो और ऐसा लगे कि अब रूक जाना चाहिए और आराम से सांस लेना चाहिए, उन्हें भी ऐा ही महसूस हुआ और उसी पल उन्होंने शो छोड़कर एक लंबा ब्रेक लिया।

निधि भानुशाली को टप्पू सेना का हिस्सा बनने में आई मुश्किल

निधि भानुशाली ने बताया तारक मेहता उल्टा चश्मा शो की टप्पू सेना का हिस्सा बनने उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वे नई थी और किसी के साथ भी फैमिलियर नहीं थी। हालांकि, धीरे-धीरे चीजें ठीक होती गई और उनकी दोस्ती हो गई। उन्होंने बताया कि उनके रोल को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। लेकिन फिर उन्होंने 2019 में शो छोड़ने का फैसला किया और अपनी आगे की पढ़ाई का। आपको बता दें कि शो में सबसे पहले सोनू भिड़े का रोल झील मेहता ने निभाया था। फिर निधि ने उन्हें रिप्लेस किया। जब निधि ने शो छोड़ा तो उनकी जगह पलक सिधवानी ने ली।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा