Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे, जिन्हें असित कुमार मोदी ने बेसलेस बताया है। उन्होंने उन पर लगाए सभी आरोपों का खंडन किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल में पिछले 15 से रोशन सोढ़ी का किरदार निभा रही जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने हाल ही में शो छोड़ने की बात कही, साथ ही उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप भी लगाए। खुद पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए असित मोदी इसे बेसलेस बताया। बता दें कि रोशन सोढ़ी ने असित मोदी के अलावा प्रोडक्शन हाउस के दो अन्य लोगों सोहिल रमानी और जतिन बजाज पर भी आरोप लगाया है। वहीं, दूसरी ओर ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए असित ने कहा- यह सिर्फ एक फेक और बेसलेस आरोप है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
मेरी इमेज खराब करना चाहती है जेनिफर- असित मोदी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- वह सिर्फ मेरी इमेज खराब करने की कोशिश कर रही है। यह मेरा रियल रिएक्शन है और मैं बहाने बनाने या कवर करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा- हर कोई जानता है कि मैं वास्तविक जीवन में कैसा हूं। हमने उसे शो और मेरी टीम से निकाल दिया। मेरे निर्देशक और टीम ने उसे शो छोड़ने के लिए कहा। हमारे पास सभी सबूत हैं और मैं बिना सोचे समझे बात नहीं कर रहा हूं। मेरा प्रोडक्शन जल्द ही आप सभी को सबूत और दस्तावेज भेजेगा।
TMKOC प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया बयान
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के प्रोडक्शन हाउस नीला टेलीफिल्म्स ने भी इस संबंध में एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया- सेट पर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के पास बुनियादी अनुशासन की कमी थी और वह अपने काम पर फोकस नहीं कर रही थीं। हमें नियमित रूप से उनके बिहेवियर के बारे में प्रोडक्शन हेड से शिकायत करनी पड़ती थी। जेनिफर मिस्त्री के बारे में डायरेक्शन टीम हर्षद जोशी, ऋषि दवे और अरमान ने कहा- अपने आखिरी दिन वह पूरी यूनिट के सामने गाली-गलौज कर रही थीं और शूटिंग खत्म किए बिना ही सेट से चली गईं।
शो को बदनाम कर रही है जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल
प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने अपने बयान में कहा- जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल नियमित रूप से पूरी टीम के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी। शूटिंग से जाते समय उन्होंने लोगों की परवाह न करते हुए अपनी कार को बहुत तेज गति से निकाला। उन्होंने सेट की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। शूटिंग के दौरान उनके खराब व्यवहार और अनुशासनहीनता के कारण उन्हें अपना अनुबंध समाप्त करना पड़ा। अब वह बेबुनियाद आरोप लगाकर हमें और शो को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। हमने पहले ही इन निराधार लोगों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करा दी है।
कानूनी कार्रवाई करेंगे- असित मोदी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा- हम कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि वह मुझे और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। चूंकि हमने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं, इसलिए वह आधारहीन आरोप लगा रही है।
ये भी पढ़ें...
'रोशन सोढ़ी' ने 15 साल बाद छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा, प्रोड्यूसर पर लगाया यौन शोषण का आरोप
सबसे महंगा है इस साउथ स्टार का बंगला, जानें इन 10 एक्टर्स के घर की कीमत
कौन है तारक मेहता की रोशन सोढ़ी, जिसने बेइज्जती का बदला लेने छोड़ा शो