तेजस्वी और करण का मुंबई में कार ट्रेवल के दौरान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें तेजस्वी एकदम रोमांटिक मूड में करण कुंद्रा के साथ मस्ती करती हुए दिख रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ( Tejasswi Prakash ) और करण कुंद्रा ( Karan Kundra ) बेहद रोमांटिक कपल हैं। दोनों के बीच बिग बॉस 15 में नजदीकियां बढ़ी थीं। तेजस्वी और करण ने कभी भी अपने रिलेशन को सीक्रेट नहीं रखा । दोनों खुलकर अपनी मोहब्बत का इज़हार करते हैं। तेजस्वी और करण का मुंबई में कार ट्रेवल के दौरान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें तेजस्वी एकदम रोमांटिक मूड में करण कुंद्रा के साथ मस्ती करती हुए दिख रही हैं। करण कुंद्रा अपनी गर्लफ्रेंड की इस हरकत से खुद को बचाते हुए बमुश्किल कार ड्राइव कर रहे हैं । वीडियो में देखें तेजस्वी की बेहद रोमांटिक अदाएं...