Tejasswi Pakash At U Turn Movie Premiere. बीती शाम मुंबई में एकता कपूर की फिल्म यू टर्न का प्रीमियर हुआ। प्रीमियर में तेजस्वी प्रकाश भी पहुंची थी। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ से इशारा कर किसी को चुप रहने को कह रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Pakash) बीती शाम फिल्म यूटर्न के प्रीमियर पहुंची थी। इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी किसी को चुप रहने का इशारा कर रही है और अजीबोगरीब मुंह बना रही है। वीडियो देख फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- वह पैपराजी को चुप रहने के लिए कह रही थी, जो लगातार उसका नाम चिल्ला रहे थे क्योंकि फिल्म का एक्टर तुषार कपूर एक इंटरव्यू दे रहा था। इसे सम्मान देना कहा जाता है और मैं उसके लिए उसका सम्मान करता हूं। एक ने अन्य ने लिखा- यह बहुत की प्रिटी है। एक बोला- टीवी क्वीन। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। आपको बता दें कि तेजस्वी इन दिनों एकता कपूर के शो नागिन 6 में नजर आ रही हैं।