
'The Family Man' actor Man Singh arrested: वेब सीरीज 'The Family Man' में सहायक भूमिका निभाने वाला एक एक्टर ड्रग सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यूपी की आगरा पुलिस ने बेव सीरीज कलाकार को अरेस्ट किया है जो नशीले पदार्थ एमडीएमए की तस्करी में लिप्त था। मान सिंह नाम का ये आरोपी फर्जी और द फैमिली मैन जैसी सुपरिहट वेब सीरीज में काम कर चुका है। इसकी गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर माया नगरी में नशे के कारोबार की चर्चा तेज हो गई है।
दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी मान सिंह अपने एक्टिंग में शौक के चलते राष्ट्रीय राजधानी से आर्थिक राजधानी पहुंच गया था। यहां उसे काम भी मिल गया था। दो-दो बड़ी वेब सीरीज में को-एक्टर की भूमिका मिलने के बावजूद इसने कमाई के लिए नशीले पदार्थों की तस्करी को चुना। एएनटीएफ की जांच में ये बात साफ हुई है कि मान सिंह एक्टर बनने के लिेए मुंबई पहुंचा था। एक्टिंग की आड़ में उसने नशीले पदार्थों का कारोबार शुरु किया। मान सिंह ने एमडीएमए की तस्करी शुरु की । इसमें पैसा कमाने के बाद उसका लालच बढ़ता गया। इसके बाद तो इस अपने मेन बिजनेस बना लिया। वह मुंबई से दिल्ली फिर आगरा तक नशा का कारोबार फैला लिया था। आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
ANTF Agra Unit ने मान सिंह को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरु की है। आरोपी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि उसने अब तक कितने लोगों को नशे का सामान बेचा है। मान सिंह ने नशे के कारोबार से कितनी संपत्ति जुटाई है। वह इस रकम को कहां-कहां इस्तेमाल कर चुका है। जांच एजेंसी इसके बारे में गहन पूछताछ कर रही है। ANTF के मुताबिक हाल ही में दो युवको को एमडीएमए रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं बताया था लेकिन वे दिल्ली से ये नशे का सामान लेकर आगरा पहुंचे थे।