2025 के टीआरपी के 51वें वीक की रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीक भी टॉप 2 सीरियलों ने अपनी मजबूत जगह बनाकर रखी है। हालांकि, सामने आई लिस्ट में थोड़ी उलट-फेर देखने को मिल रही है। टॉप 5 पर एक बार फिर पुराने सीरियल ने कब्जा किया है।
2025 के आखिरी वीक की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है। 51वें वीक में शो की लिस्ट में कुछ बदलाव हुए, लेकिन टॉप 2 शो पिछले सप्ताहों की तरह ही अपनी जगह पर हैं। आइए, देखते है इस बार की लिस्ट में कौन सा सीरियल किस नंबर पर हैं।
27
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
51वें वीक की टीआरपी लिस्ट में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 अभी भी नंबर 1 की पोजीशन पर कायम है। शो को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
37
अनुपमा
रूपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा इस बार भी टीआरपी लिस्ट में दूसरा नंबर पर हैं। सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे इस शो को घर-घर में पसंद किया जाता है। बता दें कि अनुपमा लंबे समय तक टीआरपी लिस्ट में टॉप पर भी रहा है।
इस वीक की टीआरपी रिपोर्ट में सीरियल उड़ने की आशा की पॉपुलैरिटी में बढ़ोत्तरी नजर आ रही है और इसने इस बार तीसरी पोजीशन हासिल की है। वहीं, पिछले सप्ताह तुम से तुम तक जो तीसरे नंबर पर था, इस वीक चौथे नंबर पर आ गया है।
57
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर खुश करने वाली खबर सामने आ रही हैं। सीरियल ने टॉप 5 में वापसी की है। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में ये शो टॉप 5 से नीचे खिसक गया था और पिछले वीक तो लिस्ट में सबसे नीचे था।
67
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
मोस्ट फेमस सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी में भी उछाल देखने को मिला और ये 51वें वीक छठे नंबर पर हैं। सालों से चल रहे इस शो को देखने के लिए लोग क्रेजी रहते हैं।
77
बाकी शोज की टीआरपी पोजीशन
51वें वीक की लिस्ट में सीरियल गंगा माई की बेटियां की टीआरपी में भारी गिरावट आई और ये सातवें नंबर पर हैं। इसके बाद वसुधा आठवें और लाफ्टर शेफ्स नौवें नंबर पर है। टॉप 10 टीआरपी रिपोर्ट सीरियल मन्नत 10वें नंबर पर है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।