जब टीवी शो के सेट पर घुस गई असली नागिन ! इतने अंडे देखकर खुली रह गई आंखें, एक्टर ने बताई अपनी हालत

शक्ति अरोड़ा ने बताया कि उनके सेट पर एक अजगर को रेंगते हुए देखा गया था। इसके बाद आनन-फानन में वन अधिकारियों को उसे पकड़ने के लिए बुलाया गया । इसके बाद हमें ये भी पता चला कि यहां मादा अजगर ने करीब 100-150 अंडे दिए हैं।

Rupesh Sahu | Published : Jul 11, 2023 1:52 PM IST / Updated: Jul 11 2023, 07:34 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा ( TV actor Shakti Arora )  का कहना है कि एक्टर बनना बेहद चैलेंजिंग है। बाहर की दुनिया को इसमें ग्लैमर जरुर दिखता हैं, लेकिन सब कुछ इतना आसान नहीं है। शक्ति ने कहा कि एक्टर को मुश्किल हालातों में काम करना होता है । उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके सेट पर एक  अजगर घुस आया था ।

सेट पर अजगर घुसने पर मची अफरा तफरी

Latest Videos

शक्ति अरोड़ी ने अपने  इंस्टाग्राम पर बताया  कि उनके सेट पर एक अजगर को रेंगते हुए देखा गया था । इसके बाद आनन-फानन में वन अधिकारियों को बुलाया गया । बता दें कि ज्यादातर टीवी शो फिल्मसिटी, मुंबई में शूट किए जाते हैं, जहां चारों तरफ दूर-दूर तक घने पेड़ हैं । ये इलाका संजय गांधी नेसनल पार्क के साथ लगा हुआ है।

मादा अजगर ने दिए सैकड़ों अंडे

एक्टर ने बताया कि अजगर को पकड़ लिया गया और बाद में इसे जंगल में छोड़ दिया गया । शक्ति ने बताया, ''स्थिति 10 मिनट में कंट्रोल में थी, लेकिन हर कोई घबरा गया था । इसके बाद हमें ये भी पता चला कि यहां मादा अजगर ने करीब 100-150 अंडे दिए हैं । अरोड़ा ने कहा कि हमारे आसपास बहुत सारे सीरियल के सेट लगे हैं, ऐसा भी नहीं है कि हमारा सेट एकदम जंगल के अंदर है। बावजूद इसके सेट के आसपास कई जंगली जानवर देखे गए हैं ।

तेंदुआ ने भी की थी सेट पर एंट्री

शक्ति अरोड़ा ने आगे कहा कि "एक एक्टर बनना आसान नहीं है, शो कंटीन्यू चलते रहता है । "यह एकदम सच है, हमें बीमार होने की भी परमिशन नहीं है। हम शूटिंग का एक दिन भी मिस नहीं कर सकते हैं। अरोड़ा ने हाल ही की एक घटना याद करते हुए बताया कि तीन दिन पहले, एक तेंदुआ उनके सेट में घुस गया था। “शुक्र है, हम उस दौरान हम वहां मौजूद नहीं थे, हमारे कैमरे ने इसे कैद कर लिया । वे यहां कुत्तों और बंदरों का शिकार करने आते हैं ।

ये भी पढ़ें -

स्त्री 2 का फर्स्ट लुक रिलीज़, राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर के फैंस को मूवी का इंतज़ार करना हुआ मुश्किल

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन