वो टीवी एक्ट्रेस, जो शाहरुख़ खान को समझ बैठी थी अपना पति!

शाहरुख़ खान की नेकी का किस्सा, जब एक्सीडेंट के बाद निक्की अनेजा उनसे अस्पताल में मिलीं और उन्हें अपना पति समझ बैठीं। दवाइयों के असर से हुई ये गड़बड़, जानिए पूरा मामला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जो केवल फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपनी नेकी की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। एक बार जब टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा का एक कार से एक्सीडेंट हुआ था, तब शाहरुख़ उनसे मिलने अस्पताल पहुंच गए थे। दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान निक्की शाहरुख़ को अपना पति समझ बैठी थीं। खुद निक्की अनेजा ने एक बातचीत के दौरान इस बारे में बात की थी और बताया था कि कैसे अस्पताल में अपने पास शाहरुख़ को देख वे हैरान रह गई थीं।

जब अस्पताल में निक्की अनेजा से मिलने पहुंचे शाहरुख़ खान

निक्की अनेजा ने सिद्धार्थ कनन को उनके यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब वे एक टीवी शो के सेट पर थीं, तब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। निक्की के मुताबिक़, एक रात शाहरुख़ खान अस्पताल में पहुंचे, ताकि कार ड्राइवर की पहचान करने में वे उनकी मदद कर सकें। निक्की ने इसी बातचीत में यह भी माना कि उस वक्त वे दवाइयां ले रही थीं और इनका असर ऐसा था कि वे शाहरुख़ को पहचान नहीं पाईं। उन्हें लगा कि उनके पति सोनी वालिया उनके पास आए हैं। इसी बीच शाहरुख़ ने उनका हाथ पकड़ा और कहा, "निक्की, मैं शाहरुख़ खान।"

Latest Videos

शाहरुख़ खान ने निक्की अनेजा से पूछा था एक सवाल

निक्की ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैंने SRK की ओर देखा और पूछा, 'आप यहां क्या कर रहे हैं?' इस पर वे बोले, 'एक सवाल का जवाब दो, क्या तुम्हे लाल रंग की मारुति वैन ने टक्कर मारी थी?"निक्की के मुताबिक़, उन्होंने हामी भरी और शाहरुख़ खान ने उन्हें पूरी कहानी बता दी। निक्की ने शाहरुख़ के साथ हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा, "वे बोले, 'मैं 'देवदास' की शूटिंग के लिए जा रहा था और इस रेड मारुति वैन का इस्तेमाल किसी को कार चलाना सिखाने के लिए किया जा रहा था। मैंने 10 मिनट इंतज़ार किया, क्योंकि वह आदमी ड्राइविंग सीख रहा था और उसके आगे जाने का कोई रास्ता नहीं था।" निक्की के मुताबिक़, शाहरुख़ ने उन्हें बताया कि जिस आदमी ने कार से उन्हें टक्कर मारी, उसे कार चलाना भी नहीं आता था।

कौन हैं TV एक्ट्रेस निक्की अनेजा?

52 साल की निक्की अनेजा पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 1994 में रिलीज हुई अनिल कपूर स्टारर 'मि. आज़ाद' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। 1995 में उनका पहला टीवी शो 'बात बन जाए' भी आ गया था। बाद में वे टीवी पर 'सी हॉक्स', 'अस्तित्व : एक प्रेम कहानी', 'पिया का घर', 'घर एक सपना' और 'दिल संभल जा ज़रा' जैसे शोज में नज़र आईं। उन्होंने 'शानदार', 'वर्जिन भानुप्रिया', 'डबल एक्सएल' और 'नीयत' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वे रिश्ते में अर्चना पूरण सिंह की ननद हैं। अर्चना पूरन सिंह के पति परमीत सेठी निक्की अनेजा के कजिन हैं।2002 में सोनी वालिया से शादी कर निक्की अनेजा यूएस शिफ्ट हो चुकी हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ