आजी की बर्थडे पार्टी में सायली के गहनों को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। क्या नकली गहनों का सच सबके सामने आ जाएगा? सचिन और सायली मिलकर इस राज़ से पर्दा उठाने की कोशिश करेंगे।
'उड़ने की आशा' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आजी की बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन हो रहा है। इस दौरान सभी ने मिलकर आजी का मेकओवर कर दिया है।
25
अब शो में दिखाया जाएगा कि पार्टी में सायली कुछ खास तैयार नहीं होगी। ऐसे में सभी उससे पूछेंगे कि उसने गहने क्यों नहीं पहने हैं। यह सुनकर रेणुका और तेजस डर जाएंगे। उन्हें लगेगा कि नकली गहने का सच कई सबके सामने न आ जाए।
35
ऐसे में सावित्री के कहने पर सायली गहने पहन कर आ जाएगी। हालांकि, सयाली को देखकर रेणुका डर जाएगी। वहीं आजी को सरप्राइज देने के लिए आकाश खाना बनाएगा।
दूसरी तरफ तेजस समझ नहीं पाएगा कि उसे क्या गिफ्ट देना चाहिए। ऐसे में वो काफी परेशान हो जाएगा। इसके बाद सब लोग सचिन को फोन करेंगे, तो वो फोन नहीं उठाएगा। ऐसे में सयाली के साथ-साथ सभी लोग परेशान हो जाएंगे।
55
वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि सचिन और सायली मिलकर गहने की पीछे की सच्चाई का पता लगाएंगे। वहीं सचिन कहेगा कि वो सच्चाई का पता लगाने के लिए किसी भी हद तक जाएगा।