Udne Ki Aasha Spoiler: सावित्री देवी का अनोखा तोहफा, किसके हाथ लगेगी विरासत?

Published : May 23, 2025, 07:19 PM IST

आजी के जन्मदिन पर खास तोहफों और खुशियों के बीच एक पुराना सिक्का सबका ध्यान खींचता है। यह विरासत किसे मिलेगी? सायली की खास वीडियो और सचिन की तारीफ क्या नया मोड़ लाएगी?

PREV
16

शो उड़ने की आशा में इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आजी का बर्थडे धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। वहीं इस दौरान सभी लोग आजी को खास गिफ्ट देते हैं।

26

अब शो में दिखाया जाएगा कि सायली एक खूबसूरत वीडियो बनाएगी और आजी को स्पेशल फील कराएगी। इसके बाद सावित्री देवी सभी को गिफ्ट देगी और उन्हें धन्यवाद देगी। इसके बाद आजी एक बॉक्स खोलेंगी, जिसमें पुराना सिक्का रखा होगा।

36

इसे देखकर आजी कहेंगी कि यह सिक्का नहीं बल्कि परिवार की विरासत है। ऐसे में हर कोई सोचेगा कि यह किसे मिलेगा। इस दौरान आजी कहेंगी कि सचिन और सयानी ने उन्हें पैसे से कीमती गिफ्ट दिया है।

46

ऐसे में आजी उस सिक्के को सचिन और सायली को दे देंगी। इसके बाद सचिन, सयाली की वीडियो की खूब तारीफ करेगा। यह सब सुनकर सयाली खुश हो जाएगी।

56

फिर अगले दिन सचिन, सायली से उन सभी गहनों को लाकर टेबल में रखने के लिए कहेगा। इस दौरान परेश को समझ में नहीं आएगा कि सचिन उन गहनों का क्या करने वाला है।

66

इस दौरान रेणुका दिखावा करेगी कि उसे उन गहनों के बारे में कुछ नहीं पता है। ऐसे में रेणुका की बातें सुनकर सायली को गुस्सा आ जाएगा। इसके बाद शो में खूब ट्विस्ट आएगा।

Read more Photos on

Recommended Stories