उर्फी जावेद ने ब्रा-लेट पहनकर मनाई होली, वायरल वीडियो देख भड़के लोग बोले- बेशर्मी की हद है

उर्फी जावेद ने ब्रा-लेट पहनकर मनाई होली, वायरल वीडियो देख भड़के लोग बोले- बेशर्मी की हद है

Published : Mar 07, 2023, 04:36 PM IST

होली जैसे पर्व पर उर्फी जावेद का इस तरह बोल्ड आउटफिट पहनना इंटरनेट यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। कई लोग उन पर रंगों के इस त्यौहार को खराब करने का आरोप लगा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हमेशा अपने अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद होली पर भी ऐसा ही आउटफिट पहनकर इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, मंगलवार को होली के मौके पर उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने फैन्स को शुभकामनाएं दीं। उर्फी ने व्हाइट ब्रा-लेट के साथ इसी कलर का अजीबो-गरीब स्कर्ट पहना हुआ है। अपने बालों की स्टाइल उर्फी ने 1986 की फिल्म 'नसीब अपना-अपना' में राधिका शरत कुमार द्वारा दी गई स्टाइल की तरह दी है। वे गुलाल उड़ाकर अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं दे रही हैं। लेकिन उर्फी का यह अंदाज़ देखकर इंटरनेट यूजर्स का पारा चढ़ गया है। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "आज होली के दिन तो कायदे का कोई सूट पहन लेती। अपने आसपास के लोगों का भी मूड खराब करेगी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बेशर्मी की हद है। हमारे त्यौहार खराब कर रही है।" एक यूजर ने लिखा है, "हमारी होली खराब करने की हिम्मत कैसे हुई? यह उसका त्यौहार भी नहीं है।"

03:33'हर एक्टर को मिले आपके जैसी नौकरी' जेठालाल ने किस हरकत को बता दिया बेवकूफी । TMKOC
01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल
01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड
01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO
01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO
01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो
01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल
00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता