Urfi Javed Video Viral उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपनी ड्रेस की वजह से चाय तक नहीं पी पा रही है। उनकी हालत देखकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर दिन अपने घर से अजीबोगरीब ड्रेसेस पहनकर मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आती है। हाल ही में उन्होंने ऊपर से नीचे तक ऐसी ड्रेस पहनी जिसकी वजह से चाय तक पीना मुश्किल हो रहा था। दरअसल, उन्होंने टॉप के साथ जाली भी कैरी की थी, जो उनके चेहरे को भी कवर कर रही थी। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जाली की वजह से पह चाय नहीं पी पा रही है। वीडियो देखकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। एक ने लिखा- इतनी नौटंकी करने की क्या जरूरत है। एक बोला- मैडम आखिर क्या दिखाना चाहती हो। एक बोला- ऐसी ड्रेस ही क्यों पहनना जिससे खुद को प्रॉब्लम हो। एक बोला- कौन है यह, इसे सबसे पहले मंगल ग्रह पर भेजो। एक ने गुस्सा निकालते हुए लिखा- जब तुझे पता था कि चाय पीना पड़ सकता है, तो ऐसी हरकत करने क्या जरूरत है। एक बोला- है भगवान इसे देखकर अब मुझे इरिटेशन होने लगी है।