उर्फी जावेद ने पहनी अब तक की सबसे अजीब ड्रेस, VIRAL वीडियो देखकर हैरान रह गए लोग

उर्फी जावेद ने पहनी अब तक की सबसे अजीब ड्रेस, VIRAL वीडियो देखकर हैरान रह गए लोग

Published : Sep 06, 2023, 07:10 PM IST

उर्फी जावेद बुधवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित सोल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी से बातचीत की और उन्हें पोज दिए। उर्फी को उनके अब तक की सबसे अजीब ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने ऊल-जलूल पहनावे की वजह से अक्सर इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर रहने वाली उर्फी जावेद ( Urfi Javed) का नया लुक वायरल हो रहा है। इसे उनका अब तक का सबसे अजीब लुक कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। उर्फी ने इस बार पूरे शरीर पर ब्लैक नेट पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रालेट पहनी थी और चेहरे पर ब्लैक मास्क भी लगाया हुआ था। वहीं, नीचे उन्होंने ब्लैक कलर का ओवरसाइज बैगी ट्राउजर पहना था और अपने हाथों को इसके अंदर छुपाया हुआ था। लुक को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग हील पहनी थी। उर्फी का यह अंदाज़ देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "उड़ जा काले कांवां।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "उधर खली (रेसलर द ग्रेट खली) अपना पैंट ढूंढ रहे होंगे।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "स्वर्गीय दादाजी की पैंट पहनी है उर्फी जी।" एक यूजर ने लिखा है, "वही तो बोलूं मैं खली सर की पैंट चोरी हो गई थी, कहां है?" एक यूजर का कमेंट है, "भाई क्या-क्या देखना पड़ रहा है।"

और पढ़ें…शाहरुख़ खान की 'जवान' का दुनियाभर में तहलका, बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड

03:33'हर एक्टर को मिले आपके जैसी नौकरी' जेठालाल ने किस हरकत को बता दिया बेवकूफी । TMKOC
01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल
01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड
01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO
01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO
01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो
01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल
00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता