बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अंकिता जैसे ही बिग बॉस 17 से बाहर आती हैं। वैसे ही बेकाबू भीड़ ने उन्हें घेर लेती है और इससे वो काफी परेशान हो जाती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 17' का बीती रात ग्रैंड फिनाले था। लोगों को लग रहा था कि यह शो अंकिता लोखंडे जीतेंगी। हालांकि विनर की घोषणा के बाद अंकिता काफी उदास हो गईं। उनके चेहरे पर शो न जीत पाने का दुख साफ नजर आ रहा था। जब अंकिता शो से बाहर आईं, तो मीडिया और फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। फिर अंकिता जैसे तैसे भीड़ से बच कर निकलीं और मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना वहां से चली गईं। अब अंकिता लोखंडे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स भी इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'ये मनारा से कितनी जेलेस फील करती है। इस वजह से इसका मुंह लटका हुआ है। वहीं दूसरे ने लिखा, 'लोगों को अंकिता को अकेले छोड़ देना चाहिए।'

और पढ़ें…

ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की FIGHTER का बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने कुछ इस तरह दिया हिंट

01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट