एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो

एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे। ऐसे में पता चला है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने एल्विश यादव के परिवार पर कमेंट किया, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद एल्विश का एक ऑडियो क्लिप बयान के तौर पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि मुझे न लड़ाई करने का शौक है और न हाथ उठाने का शौक है, लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा। उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे दिया। उसने गाली बकी तो मैंने उसे दे दिया। मैं अपने स्टाइल का हूं। वो मुंह से बोलता है, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई।

और पढ़ें..

Mithun Chakraborty Latest Health Update: डॉक्टर्स से की मिथुन ने बात, जानें कब हो रहे डिस्चार्ज?

01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट