उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फैंस के साथ पोज देते हुए गिर जाती हैं। अब ट्रोलर्स उनके इस वीडियो को देखकर उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबों-गरीब फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं। दरअसल उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं। इस वीडियो में उर्फी बीच सड़क पर फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उर्फी पिंक क्रॉप टॉप और ओवर साइज्ड बेज ट्राउजर में दिखाई दे रही हैं। इसी बीच उनकी हाई हील्स की वजह से उनका पैर मुड़ जाता है और वो बुरी तरह से गिर जाती हैं, लेकिन इतने में ही वहां मौजूद लोग उन्हें सहारा देते हैं और उन्हें दोबारा खड़े होने में उनकी मदद करते हैं।
अब उर्फी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ इसके साथ ऐसा ही होना चाहिए था।' दूसरे ने कहा, 'लग रहा है कि नशे कर के आई है। इसी वजह से गिर गई।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'उर्फी का गिरना कौन सी बड़ी बात है। यह तो रोज ही गिरी रहती है।'