उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उर्फी जावेद काफी रिवीलिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं। अब उनके इस लुक को देखकर लोगों का दिमाग चकरा गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद को हाल ही में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो एक बार फिर कटी-फटी ड्रेस पहने हुए दिखाई दीं। ऐसे में रेस्टोरेंट के बाहर मौजूद पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब उर्फी का वहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मरून रिवीलिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस दौरान उर्फी जावेद पहले अपनी कार से उतरती हैं और फिर अपने फैंस के साथ फोटोज क्लिक करवाने लगती हैं। फिर वो हमेशा की तरह पैपराजी को खूब सारे पोज देती हैं और फिर अंदर चली जाती हैं। 
अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक शख्स ने लिखा, 'उर्फी ऐसे कपड़े पहन कर खुद को बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेस समझ रही हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये ऐसे कपड़े पहनकर खुद को क्या समझ रही है।'

और पढ़ें..

कौन हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आइटम गर्ल? जानिए एक आइटम सॉन्ग के लिए कितना चार्ज

01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट