सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑक्टोपस जैसे टॉप को पहने हुए नजर आ रही हैं। अब उर्फी के इस लुक को देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पहना था, जिसे देखकर लोगों को घिन्न आने ली। दरअसल उर्फी जावेद ने पिंक कलर का ऑक्टोपस साइज ट्यूब टॉप पहना हुआ था। इस ट्यूब टॉप के साथ उन्होंने बैगनी शेड की पैंट पहनी है। इसके साथ ही उन्होंने बालों में बन बनाकर मिनिमल मेकअप किया हुआ है। अब उर्फी का अतरंगी फैशन लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और इस वजह से लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'उर्फी फैशन के नाम पर कुछ भी पहनती हैं।' दूसरे ने कहा, 'इस वायरस को इंडिया से बाहर भेज दो नहीं तो दिनों दिन इंडिया में फैल जाएगा।'
वहीं कुछ लोगों ने उर्फी के इस टॉप को कोरोना वाला टॉप तक कह दिया है।
आपको बता दें उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं। वो कई टीवी शोज में कम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली। इस शो में वो अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहती थीं।