पलक तिवारी की जैकेट देखकर पैपराजी ने इब्राहिम खान से सवाल करने शुरु कर दिए। इसके बाद तो वे फोन पर किसी को कहने लगे कि, ये मीडिया मुंह में घुसा जा रहा है, जल्दी आओ... वायरल वीडियो में देखें इब्राहिम खान का बड़बोलापन...
एंटरटेनमेंट डेस्क । सैफ अली खान के साहबजादे इब्राहिम खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की दोस्ती के चर्चे आम हो गए हैं। दोनों रुमर्ड कपल भी बताया जाने लगा है। हाल ही में इब्राहिम को पलक तिवारी की जैकेट हाथ में लिए देखा गया, दोनों साथ में मूवी देखने गए थे । इस दौरान इब्राहिम सिंगल बाहर निकले थे, लेकिन उनके हाथ में पलक की जैकेट देखकर पैपराजी ने उनसे सवाल करने शुरु कर दिए। इसके बाद तो इब्राहिम फोन पर किसी को कहने लगे कि, ये मीडिया मुंह में घुसा जा रहा है, जल्दी आओ... वायरल वीडियो में देखें इब्राहिम खान का बड़बोलापन...