जब अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था 'Bigg Boss', मेकर्स के सामने रखी थी बड़ी शर्त

'बिग बॉस' का तीसरा सीजन महानायक अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ ने शो को होस्ट करने के लिए एक बड़ी शर्त रखी थी? जानने के लिए पढ़ें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस' का 18वां सीजन शुरू हो गया है। इससे पहले इसके 17 सीजन आ चुके हैं और जब भी इसके होस्ट की बात आती तो जेहन में पहला नाम सलमान खान का आता है। वे चौथे सीजन से लगातार इस शो से बतौर होस्ट जुड़े हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'बिग बॉस' का तीसरा सीजन महानायक अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। ज़ी हां, पहला सीजन अरशद वारसी, दूसरा सीजन शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया और तीसरे सीजन के होस्ट अमिताभ बच्चन बने। लेकिन 'बिग बॉस' होस्ट कराने के लिए अमिताभ बच्चन को मना पाना आसान काम नहीं था। उन्होंने इस शो के मेकर्स के सामने एक बड़ी शर्त रखी थी, जिस पर सहमति बनने के बाद ही वे इसे होस्ट करने को तैयार हुए थे।

'बिग बॉस 3' होस्ट करने अमिताभ बच्चन ने रखी थी शर्त

Latest Videos

'बिग बॉस' के तीसरे सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन भी पहुंची थीं। पूनम की मानें तो यह शो उन्हें पहले दो बार ऑफर हुआ और दोनों बार उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। पूनम ने इसी बातचीत में बताया था कि अमिताभ बच्चन ने 'बिग बॉस' होस्ट करने के लिए कौनसी शर्त रखी थी। राजश्री अनप्लग्ड को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि 'बिग बॉस' का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद साहस का काम था। पूनम के मुताबिक़, 'बिग बॉस' के मेकर्स ने उन्हें तीसरी बार अप्रोच किया और बताया कि अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहे हैं और उनकी एक स्पष्ट शर्त है, जिसे जानकर वे सहज ही शो करने को तैयार हो जाएंगी।

अमिताभ बच्चन ने पूनम को ‘बिग बॉस’ करने से मना किया था

बकौल पूनम, "यह मेरे लिए बेहद हिम्मत का काम था। मिस्टर बच्चन नहीं चाहते थे कि मैं Bigg Boss करूं। उन्होंने मुझे कहा, 'बिग बॉस लूजर्स के लिए है। और यह निगेटिव लोगों से भरा हुआ है।' मुझे पहला और दूसरा सीजन ऑफर हुआ था, लेकिन मैंने इसे करने से मना कर दिया था। मैंने कहा कि मैं यह नहीं करना चाहती। वे मेरे पास तीसरे सीजन के साथ आए। मैंने उनसे कहा, 'देखिए मैंने आपसे कहा ना...', लेकिन उन्होंने मुझे बीच में ही टोका और बोले, 'नहीं, हम इस बार इसलिए आए हैं, क्योंकि अमिताभ बच्चन जी इसे होस्ट कर रहे हैं।' उन्होंने मुझसे कहा कि वे (अमिताभ) शो करने को तैयार हैं, लेकिन उनकी एक शर्त है कि शो में बुरा बर्ताव, गलत शब्दावली या अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।"

पूनम ढिल्लन को-कंटेस्टेंट्स के बारे में नहीं जानती थीं

पूनम के मुताबिक़, उन्हें बिलकुल पता नहीं था कि अन्य कंटेस्टेंट कौन हैं? लेकिन मेकर्स उन्हें आश्वस्त कर रहे थे कि वे अच्छे लोग हैं और शो में वे उनके साथ कम्फ़र्टेबल महसूस करेंगी। वे कहती हैं, "उन्होंने मुझे बहुत मनाया और एक दिन फिर मुझे लगा कि यह बेहद पॉपुलर शो है, जिसे बच्चे भी देखते हैं, एक ऐसी जनरेशन, जिसने शायद मेरी फिल्में नहीं देखी हैं। इसलिए इस जनरेशन से जुड़ने और यह दिखाने का अच्छा तरीका है कि आप किसी भी परिस्थिति में गरमा के साथ रह सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आपके आसपास के लोग बुरे या डिस्टर्बिंग हैं तो आप भी वैसे ही बन जाएंगे। इसलिए मैंने बहुत सोच-समझकर शो के लिए हामी भर दी।"

किसने जीता था 'बिग बॉस' का तीसरा सीजन

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए 'बिग बॉस 3' में 15 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। यह सीजन 84 एपिसोड्स तक चला था। विंदू दारा सिंह सीजन के विजेता बने थे, जबकि प्रवेश राणा इसके फर्स्ट रनरअप रहे थे। पूनम ढिल्लन इसकी सेकंड रनरअप थीं।

और पढ़ें…

क्या Bigg Boss के घर में प्रेग्नेंट हो गई थी एक्ट्रेस? क्यों कराना पड़ा था टेस्ट

कौन है बॉलीवुड का यह इकलौता अरबपति, जिसकी संपत्ति शाहरुख़ खान से भी दोगुनी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute