कौन हैं दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम? नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश

Published : May 28, 2025, 02:39 PM IST

कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। 8 हजार की नौकरी से शुरुआत करने वाली सबा आज 17 करोड़ की मालकिन हैं और भारत की चौथी सबसे अमीर महिला यूट्यूबर हैं।

PREV
15

पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस समय कैंसर से जंग लड़ रही हैं। वहीं उनकी ननद सबा इब्राहिम ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है, तो ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं दीपिका की ननद सबा?

25

सबा का जन्म भोपाल में हुआ था। वहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गईं और अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए उन्होंने एक नौकरी की, जिसमें उन्हें महज 8,000 रुपए सैलरी मिलती थी।

35

इसके बाद सबा ने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसमें वो व्लॉग करने लीं। उनके व्लॉग लोगों को खूब पसंद आने लगे और उनके मिलियन्स में व्यूज जाने लगे।

45

इसके बाद सबा ने अपने बॉयफ्रेंड खालिद नियाज को 6 साल तक डेट करने के बाद शादी कर ली। हाल ही में कपल ने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया है।

55

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबा की नेटवर्थ 17 करोड़ रुपए है। वो भारत की चौथी सबसे अमीर फीमेल यूट्यूबर हैं। इसके साथ ही सबा की उत्तर प्रदेश के मौदहा में काफी जमीन हैं। वहीं मुंबई में 3 फ्लैट भी हैं। इसी के साथ सबा ने मुंबई में अपने पति को एक रेस्टरेंट भी खुलवा है।

Read more Photos on

Recommended Stories