TV रियलिटी शो विजेता जय दुधाने को थाणे पुलिस ने हाल ही में एयरपोर्ट से अरेस्ट किया। वे उस वक्त पत्नी के हर्षला पाटिल के साथ हनीमून पर जा रहे थे। लेकिन हवालात पहुंच गए। उन पर 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। जानिए मामला और कौन हैं जय दुधाने…
'बिग बॉस मराठी सीजन 3' के रनर अप रहे जय दुधाने की गिरफ़्तारी 3 जनवरी (शनिवार) को थाणे पुलिस ने की। उन पर 5 करोड़ रुपए फर्जी प्रॉपर्टी बेचने का आरोप लगा है। एक रिटायर्ड इंजीनियर ने दुधाने और उनके फैमिली मेम्बर्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके साथ ऐसी 5 कमर्शियल दुकाने खरीदने के लिए मजबूर कर 4.61 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है, जो बैंक के पास गिरवी रखी हुई थीं। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को उन्हें अरेस्ट कर लिया।
26
जय दुधाने के परिवार से भी हुए सवाल-जवाब
जय दुधाने की गिरफ्तार के बाद उनके फैमिली मेम्बर्स से भी पुलिस ने पूछताछ की। इनमें उनके भाई, साला, पत्नी हर्षला, मां, दादी और दादा भी शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद जय का पहला रिएक्शन भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
36
गिरफ़्तारी के बाद जय दुधाने का पहला स्टेटमेंट
जब पुलिस जय दुधाने को अरेस्ट कर अपनी वैन में ले जा रही थी, तब उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं अपने हनीमून पर जा रहा था। मेरा भाई, मेरी पत्नी और मेरे भाई की पत्नी विदेश जा रहे थे। मुझे तो यह भी पता नहीं था कि मेरे नाम पर कोई अरेस्ट वारंट या लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ था। पुलिस ने मुझसे कहा कि मैं देश छोड़कर नहीं जा सकता। इसलिए मैं पूरी तरह पुलिस का सहयोग कर रहा हूं। मेरे खिलाफ कोई झूठा केस दर्ज नहीं किया गया है, बल्कि कई बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है। मैं अपने स्तर पर हर चीज़ का सामना करने को तैयार हूं। मुझे न्याय पर पूरा भरोसा है। यह केस पूरी तरह फर्जी है।"
46
क्यों दर्ज किया गया जय दुधाने के खिलाफ फर्जीवाड़े का केस
पुणे मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, जय दुधाने ने कथिततौर पर फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर एक ही स्टोर अलग-अलग खरीददारों को बेच दी। इसी के चलते उनके खिलाफ यह फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया है, जिसकी जांच थाणे पुलिस कर रही है।
56
कौन हैं 'बिग बॉस' फेम जय दुधाने?
28 साल के जय दुधाने डेटिंग रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला सीजन 13' के विजेता हैं। उन्होंने यह शो अदिति राजपूत के साथ मिलकर जीता था। 2021 में उन्होंने 'बिग बॉस मराठी सीजन 3' में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली, जिसके वे रनरअप रहे। उन्होंने डायरेक्टर महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' में काम किया है, जो अभी रिलीज नहीं हुई है। जय फिटनेस ट्रेनर, मॉडल और एथलीट भी हैं।
66
दिसंबर 2025 में हुई जय दुधाने की शादी
जय दुधाने ने गिरफ्तारी से 10 दिन पहले ही 24 दिसमबर 2025 को गर्लफ्रेंड हर्षला पाटिल से शादी की। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा था, "तुम, मैं और जिंदगीभर का प्यार। 24.12.2025. जहां दिल मिल गए।" उनकी पोस्ट पर उनके चाहने वालों ने भर-भरकर बधाई दी थी। उनकी पत्नी हर्षला कंटेंट क्रिएटर हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।