
Who Is Simple kaur: पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस सिंपल कौल और उनके बिजनेसमैन पति राहुल लूम्बा की शादी टूट गई है। 15 साल बाद कपल ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। सिंपल ने एक बातचीत के दौरान पति से अलग होने की बात कबूल की है। सिंपल ने साफ़ किया है कि राहुल और वे आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए इस बात को स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि सालों से वे अपने पति को जानती हैं। जानिए पूरा मामला और कौन हैं सिंपल कौल?
सिम्पल कौल ने ई-टाइम्स से बातचीत में शादी टूटने की बात स्वीकार करते हुए कहा, "यह हाल ही में आपसी सहमति से हुआ है। हम दोनों ही मैच्योर हैं। हम परिवार से बढ़कर हैं। मेरे लिए यह स्वीकार करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि इस इंसान को मैं सालों से जानती हूं। जब आप शादी करते हैं तो आप पार्टनर बनते हैं और फिर परिवार और यह बंधन हमेशा रहता है। यह मेरे दिमाग में दर्ज नहीं होता। मैं प्यार से जीती हूं और अपनी पूरी जिंदगी में बेहद प्यार, ख़ुशी और ढेर सारी आध्यात्मिकता के साथ छाती हूं। यह मेरा जीने का तरीका है।"
इसे भी पढ़ें : शरारत फेम सिंपल कौल का शादी के 15 साल बाद हुआ तलाक, ऐसे हुआ खुलासा
सिंपल कौल का जन्म मुंबई में एक कश्मीरी परिवार में हुआ था। वे एक्ट्रेस होने के साथ-साथ हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक के लिए भी जानी जाती हैं। सिंपल कौल की शादी राहुल लूम्बा से 2010 में हुई थी। हालांकि, उनके बीच लगभग-लगभग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप था। क्योंकि काम के सिलसिले में उनका ज्यादातर वक्त अलग-अलग ही बीतता था।
सिंपल कौल 2001 से 2022 तक टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं। उन्होंने एकता कपूर के शो 'कुसुम' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने बाद में 'कुटुंब', 'शरारत', 'ये मेरी लाइफ है', 'खिचड़ी', बा बहू और बेबी', 'ऐसा देश है मेरा', 'तुझको मेरी कसम', जुगनी चली जालंधर', 'सास बिना ससुराल', और 'जीनी और जूजू' जैसे सीरियल्स में काम किया। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में उन्होंने गुलाबो का किरदार निभाया था। वे इस शो में 2012-2013 तक इस शो में दिखी थीं। पिछली बार उन्हें 'जिद्दी दिल माने ना' में देखा गया था, जो 2021 से 2022 के बीच टेलीकास्ट हुआ था।