KBC में पूछा गया सवाल- इन 4 लोगों में IPL का सबसे कीमती खिलाड़ी कौन?

Published : Aug 13, 2024, 02:09 PM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 07:14 PM IST
KBC में पूछा गया सवाल- इन 4 लोगों में IPL का सबसे कीमती खिलाड़ी कौन?

सार

केबीसी 16 में क्रिकेट के बारे में एक सवाल पूछा गया, जिसका जवाब कंटेस्टेंट को नहीं पता था और उन्होंने लाइफलाइन का सहारा लिया। उन्होंने ऑडियंस पोल को चुना।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले आईपीएल में सबसे कीमती खिलाड़ी कौन था? हाल ही में अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक कंटेस्टेंट से यह सवाल पूछा गया। सही जवाब देने पर 80,000 रुपए जीतने वाले इस सवाल के चार ऑप्शन थे। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस, आरसीबी के स्टार विराट कोहली, सनराइजर्स के ट्रैविस हेड और कोलकाता के सुनील नरेन।

केबीसी में कंटेस्टेंट ने ऐसे दिया सही जवाब 

हालांकि, प्रतियोगी को जवाब नहीं पता था और उन्होंने लाइफलाइन का सहारा लिया। उन्होंने ऑडियंस पोल को चुना। आखिरकार, दर्शकों द्वारा दिए गए सही उत्तर सुनील नरेन को चुनकर उस कंटेस्टेंट ने 80,000 रुपए जीते। 2014 के बाद पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली कोलकाता के लिए बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सुनील नरेन थे।

इस वजह से सुनील नरेन बने सबसे कीमती खिलाड़ी

इंग्लैंड के फिल सॉल्ट के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नरेन ने कई मैचों में कोलकाता को जीत दिलाई। 15 मैचों में 180.74 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाने वाले नरेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 गेंदों में 109 रन बनाकर आईपीएल में अपना पहला शतक भी जमाया। गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए नरेन ने 6.69 की इकॉनमी से 17 विकेट चटकाए और आईपीएल के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बने। फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर कोलकाता ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता। लंबे ब्रेक के बाद कोलकाता के मेंटर के रूप में वापसी करने वाले गौतम गंभीर ने सुनील नरेन को फिर से ओपनर के रूप में आजमाया।

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?