शेफाली जरीवाला ने किन टीवी शोज में काम किया?
शेफाली जरीवाला ने डांस बेस्ड रियलिटी शो 'बूगी वूगी' से टीवी पर एंट्री ली थी, जो 2008 में टेलीकास्ट हुआ था। बाद में उन्हें 'नच बलिए' (सीजन 5 और 7), 'बिग बॉस 13' में देखा गया। वे वेब सीरीज 'बेबी कम ना' में दिखाई दी थीं। उनका आखिरी टीवी शो 'शैतानी रस्में' 2024 में टेलीकास्ट हुआ था।