दूसरी बार मां बनीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की मोहिना कुमारी, दिया नन्हीं परी को जन्म

Published : Apr 02, 2024, 05:34 PM ISTUpdated : Apr 02, 2024, 05:42 PM IST
ghum hai kisikey pyaar meiin

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें मोहिना कुमारी दूसरी बेबी गर्ल का स्वागत करने के बाद केक काटती हुई नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी मोहिना के एक फैन पेज ने दी है। इस फैन पेज पर एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि मोहिना हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद घर में उनका ग्रैंड वेलकम हो रहा है। फैन पेज द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में मोहिना के पति सुयश को अपने बच्चे अयांश को हाथों में पकड़े हुए हैं। इसके बाद अयांश को अपनी छोटी बहन की ओर प्यार से देखते हुए देखा जा रहा है।

 

मोहिना कुमारी सिंह ने ऐसे की थी अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा

मोहिना ने पिछले महीने, सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। मोहिना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो 'जब वी मेट' के सॉन्ग 'आओगे जब तुम ओ साजना' पर क्लासिकल डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘मैं अपनी पिछली प्रेग्नेंसी के दौरान इस ट्रैक को सुनती थी, जब मैं अयांश के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही थी, उम्मीद कर रही थी कि ये सब उतना ही आनंददायक होगा, जितना कि ये गाना वादा करता है। पहले बच्चे के जन्म का अनुभव करने के बाद ये शब्द मुझे और ज्यादा समझ आने लगे। अयांश ने हमारे जीवन में आकर हमारी लाइफ को सुंदर बना दिया है। मैं इन शब्दों को फिर से जीवंत बनाना चाहती हूं, क्योंकि मैं नई खुशियों के आने का इंतजार कर रही हूं।’

 

कौन हैं मोहिना कुमारी सिंह?

मोहिना कुमारी सिंह ने पहली बार छोटे पर्दे पर रियलिटी टेलीविजन डांस शो डांस इंडिया डांस में मशहूर रेमो डिसूजा की असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने स्टार प्लस के सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस शो में उन्होंने कीर्ति गोयनका सिंघानिया का रोल किया था। बता दें मोहिना मध्य प्रदेश के रीवा के शाही परिवार से आती हैं। उनके पिता रीवा के राजा हैं। वहीं मोहिना ने 2020 में सुयश रावत से शादी की थी। मोहिना शादी के बाद देहरादून में रहती हैं। उनके ससुर पंडित सतपाल जी महाराज एक आध्यात्मिक नेता और इंडस्ट्रलिस्ट हैं। उनकी सास एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं।

और पढ़ें..

इस दिन आएगा अल्लू अर्जुन की मेगा बजट 'पुष्पा 2' का टीजर, नोट कर लीजिए तारीख

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की