अरमान-अभीरा के बीच ऐसे आएंगी दूरियां, YRKKH में इस 1 चीज से आएगा भयानक तूफान

Published : May 13, 2025, 02:41 PM IST

अरमान के बढ़ते पोजेसिवनेस से परिवार में तनाव, क्या अभीरा और अरमान के बीच बढ़ेगी दूरियां? पूकी के लिए हेल्पर रखने के फैसले से अभीरा नाराज।

PREV
15

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पूकी के पैदा होने के बाद अरमान कुछ ज्यादा ही पोजेसिव हो गया है। इस वजह से वो किसी को भी पूकी को छूने नहीं दे रहा है।

25

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान की वजह से कोई भी पूकी को हाथ नहीं लगाएगा। ऐसे में अभीरा सबको समझाएगी। इसके बाद पूकी रोने लगेगी, तो अरमान वहां पर आ जाएगा और सबसे गंदी तरह से बात करने लगेगा।

35

ऐसे में अभीरा, अरमान को खरी खोटी सुना देगी। हालांकि, अरमान को इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस दौरान विद्दा अपने बेटे अरमान के सपोर्ट में आ जाएगी। वो कहेगी कि अरमान, पूकी को सारी खुशियां देना चाहता है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

45

वहीं कावेरी की बात सुनकर अभीरा सहित सभी लोग हैरान रह जाएंगे। वहीं इसके बाद विद्या, अरमान को समझाने जाएगी, तो उसे अपनी गलती का अहसास होगा और वो कहेगा कि वो अभीरा से अपनी गलती की माफी मांगेगा।

55

इसके बाद अरमान, पूकी के लिए हेल्पर काम पर रखेगा। वहीं जब यह बात अभीरा को पता चलेगी, तो अरमान से नाराज हो जाएगी। वो कहेगी कि अरमान ने उससे पूछे बिना ही ऐसा किया। वहीं कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में लीप आने वाला है, जिसके बाद खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories