इसके बाद अरमान, पूकी के लिए हेल्पर काम पर रखेगा। वहीं जब यह बात अभीरा को पता चलेगी, तो अरमान से नाराज हो जाएगी। वो कहेगी कि अरमान ने उससे पूछे बिना ही ऐसा किया। वहीं कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में लीप आने वाला है, जिसके बाद खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।