
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Alert: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। शो में काफी धमाल और बवाल देखने को मिल रहा है। सीरियल में देखने मिल रहा है कि अरमान-अभिरा 7 साल बाद एक-दूसरे के सामने आते हैं और दोनों के बीच कई बातों और चीजों को लेकर बहस होती है। अभिरा, अरमान पर इल्जाम लगाती है और उसे हालातों को लेकर खरीखोटी भी सुनाती है। इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है, इसकी जनकारी भी सामने आ गई है। बता दें कि आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। साथ ही अभिरा के सामने एक दिमाग घुमाने वाला सच भी सामने आएगा।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में भी काफी कुछ हंगामेदार देखने को मिला। शो में दिखाया कि गीतांजलि, अरमान और विद्या से मिलने अभिरा के घर आती है। गीतांजलि को देखकर दादी सा और विद्या का पारा चढ़ हाई हो जाता है। वहीं, दूसरी ओर अरमान भी अभिरा को लेकर काफी टेंशन में है। अब शो में देखने को मिलेगा कि अरमान, अभिरा के आगे गिड़गिड़ाएगा और माफी मांगेगा।
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा ऑफिस में होगी और अचानक अंशुमन वहां आ जाएगा। वो अभिरा से विद्या से मिलने की बात कहेगा। इसी बीच अभिरा उसे बताएगी कि अरमान भी मां के ऑपरेशन के लिए घर आया हुआ है। अभिरा की बात सुनने के बाद अंशुमन, विद्या से मिलने जाएगा। अभिरा जैसे ही अंशुमन के साथ वहां पहुंचेगी तो उसका सामना गीतांजलि से होगा और उसे एक जबरदस्त झटका लगेगा। अरमान भी अंशुमन को देखकर शॉक्ड होगा।
शो में दिखाया जाएगा कि बारिश होने की वजह से अरमान, गीतांजलि, अंशुमन और अभिरा को रात एक ही घर में गुजारनी पड़ेगी। चोरों एक-दूसरे के साथ बहुत ही अजीब फील करेंगे। इसी बीच अरमान अपनी बेटी मायरा से फोन पर बात करेगा। बाप-बेटी की बातें अभिरा सुन लेगी। इसके बाद शो में जोरदार ट्विस्ट आएगा। देखने मिलेगा कि अरमान को पछतावा होगा और वो अभिरा के पैरों गिरकर माफी मांगेगा। इतना ही नहीं वो रोते हुए अभिरा को मायरा का सच बताएगा। मायरा का सच जानकर अभिरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वो कैसे रिएक्ट करेंगी, उसका अगला कदम क्या होगा..ये देखना मजेदार होगा।