ऐसे में अभीरा, अरमान को तलाक का पेपर पकड़ा देगी। साथ ही बच्चे की कस्टडी की भी मांग करेगी। अरमान, भी अभीरा को कोर्ट में मिलने की धमकी देगा। वहीं अभीरा कोर्ट में साबित करेगी कि अरमान एक अच्छा पिता नहीं है। यह सब सुनकर अरमान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।