YRKKH Spoiler: अभीरा पर टूटा दुखों का पहाड़, क्या अरमान बताएगा राज?

Published : Jul 03, 2025, 06:15 PM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

सार

अभीरा परेशान है और अरमान मायरा का सच बताना चाहता है। गीतांजलि और कावेरी उसे रोकने की कोशिश करती हैं। अंशुमन, अभीरा को फटकार लगाता है और शादी के लिए प्रपोज़ करता है।

YRKKH Written Update: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, अभीरा को मायरा का सच बताने का फैसला करता है। हालांकि, इस दौरान गीतांजलि उसे रोक देती है। गीतांजलि कहती है कि वो मायरा के बिना नहीं जी सकती है। अगर मायरा उससे दूर जाएगी तो वो मर जाएगी। इतना ही नहीं गीतांजली, अरमान के पैरों तक में गिर जाती है। वहीं कावेरी को भी पता चल जाएगा कि गीतांजलि नहीं चाहती कि मायरा का सच अभीरा को पता चले। ऐसे में वो गीतांजलि से अभीरा को कुछ न बताने की गुजारिश करेगी।

अरमान को यह शख्स देगा धमकी

हालांकि, अरमान एक नहीं सुनेगा और वो अभीरा के ऑफिस जाकर उसे सच बताने के लिए जाएगा। इस दौरान उसकी कावेरी से भी बहस हो जाएगी, क्योंकि, वो उसे रोकेगी। ऐसे में अरमान कहेगा कि 7 साल पुरानी गलती को वो फिर से नहीं दोहराएगा। वहीं कावेरी, अरमान को धमकी देगी और कहेगी कि अगर उसने मायरा को यह सच बताया तो वो नींद की गोलियां खाकर अपनी जान दे देगी। ऐसे में अरमान परेशान हो जाएगा और समझ नहीं पाएगा कि ऐसी सिचुएशन में उसे क्या करना चाहिए।

इस वजह से अभीरा को खरी खोटी सुनाएगा अरमान

वहीं अभीरा, अंशुमन के ऑफिस में बैठकर अरमान को याद करके परेशान होगी। वो समझ नहीं पाएगी कि वो अरमान का कैसे सामना करे। इतने में वहां पर अंशुमन आ जाएगा और वो अभीरा को फटकार लगाएगा। अंशुमन कहेगा कि अभीरा खुद को सिर्फ परेशान कर रही है। साथ ही वो कहेगा कि उसने अपने दर्द को इतना बड़ा बना लिया है कि वो प्यार को दूसरा मौका नहीं देना चाहती। यह सब सुनकर अभीरा, भी उसे कुछ नहीं कह पाएगी और बुरी तरह टूट जाएगी। फिर वो रोने लगेगी। ऐसे में अंशुमन उसे शादी के लिए प्रपोज कर देगा। इसे सुनकर अभीरा भी हैरान रह जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अभीरा इसका क्या जवाब देगी। वहीं जब अरमान को यह पता चलेगा तो वो अभीरा से फिर से दूर चला जाएगा या नहीं ।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?