Disha Patani का स्टनिंग लुक देखकर वीकेंड हो जाएगा हराभरा, Tiger Shroff को बार-बार याद दिला रहीं ये ड्रेस

अगर आप  बॉलीवुड सेलेब्रिटी के फैन हैं, तो आप तुरंत दिशा पटानी की वीकेंड पोस्ट देख सकते हैं। वो हल्की धूप में अपना स्टनिंग लुक दिखा रही हैं। दिशा धूप को गले लगाते दिख रही हैं।  दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सनकिस्ड ( sunkissed) फोटो पोस्ट की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Disha Patani Chooses the outfit so much : फिल्म स्टार की लाइफ चकाचौंध भरी होती है। चौबीसों घंटे काम करने वाले किसी भी कलाकार के लिए वीकेंड एक बड़ी राहत है। बॉलीवुड सेलेब्रिटी के लिए ये एक बड़ा सच है। वहीं फैंस भी छुट्टी के दिनों में अपने चहेते सितारों को कूल लुक में देखना पसंद करते हैं। ज्यादातर फैंस इसके लिए इंस्टाग्राम पर आंखें गड़ाए बैठे रहते हैं। 

दिशा पटानी की वीकेंड पोस्ट देखकर हो जाएंगे खुश
अगर आप  बॉलीवुड सेलेब्रिटी के फैन हैं, तो आप तुरंत दिशा पटानी की वीकेंड पोस्ट देख सकते हैं। वो हल्की धूप में अपना स्टनिंग लुक दिखा रही हैं। दिशा धूप को गले लगाते दिख रही हैं।  दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सनकिस्ड ( sunkissed) फोटो पोस्ट की है। पिक्स में, वह एक लाल शर्ट और सफेद शॉर्ट्स में अपनी खिड़की के पास बैठी खुलकर मुस्कान बिखरा रही है।उनकी  ये अदा वायरल हो गई है। कैप्शन के लिए एक्ट्रेस ने paw print emojis लगाए हैं। Actress Elli AvrRam, जिन्होंने मलंग में दिशा के साथ अभिनय किया था, उन्होंने “Cutie” का कॉमेन्ट किया है।

Latest Videos

 

पर्पल ड्रेस में दिखाया जलवा
दिशा पटानी हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ अच्छा पेश करती रहती हैं। ऐसे में जब ये एक्ट्रेस एक बेहद खूबसूरत अदा के साथ पर्पल ड्रेस में नजर आएगी तो उनके इंस्टा फैंस कातो दिन बनना तय है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब दिशा ने ये ड्रेस पहनी हो, इससे पहले वे इसे टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 (Tiger Shroff's Heropanti 2) की विशेष स्क्रीनिंग के लिए पहन चुकी हैं। कहा जा सकता है कि टाइगर को इम्प्रेस करने के लिए दिशा कुछ ना कुछ करती ही रहती हैं।  हीरोपंती 2  फिल्म में दिशा के साथ तारा सुतराई और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

कृष्णा श्रॉफ ने किया रिएक्ट
एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने मूड को समझाने की कोशिश करने के बजाय कैप्शन में एक गेंडा इमोजी लगाया। इस पर एक बार फिर एली अवराम ने कमेंट किया और इस बार उन्होंने यूनिकॉर्न, बटरफ्लाई और फ्लावर इमोजी को इसके लिए चुना। वहीं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने फायर इमोजी लगाया है। 

वीडियो में देखें नया अंदाज-

Disha Patani ofवर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पटानी आखिरी बार राधे में सलमान खान के साथ नजर आई थीं। वह अगली बार एक विलेन रिटर्न्स में दिखाई देंगी, जिसमें जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया ( John Abraham, Arjun Kapoor and Tara Sutaria) को स्टार होंगे। उनके पास करण जौहर ( Karan Johar) निर्देशित योद्धा मूवी भी है।

समर लुक

और पढ़ें:

एक्सीडेंट के वक्त मलाइका अरोड़ा को इन दो खास लोगों की आ रही थी याद, एक्ट्रेस ने सुनाई उस काली रात की कहानी

नेहा शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, PHOTOS देख फैंस बोले- किसका ब्लैक पर्दा चुरा लिया मैडम

Lock Upp को लेकर ऑल्ट बालाजी, MX प्लेयर पर दर्ज हुआ FIR, एकता पर कॉपीराइट का लगा आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM