टॉक्सिक टीजर को 13 दिन में 9 करोड़ व्यूज! धुरंधर टीम कह रही, 'अरे रुको, हम भी आ रहे हैं...'

Published : Jan 23, 2026, 11:54 AM IST
टॉक्सिक टीजर को 13 दिन में 9 करोड़ व्यूज! धुरंधर टीम कह रही, 'अरे रुको, हम भी आ रहे हैं...'

सार

यश की 'टॉक्सिक' और 'धुरंधर-2' में बड़ी बॉक्स ऑफिस टक्कर होगी। 'टॉक्सिक' के टीज़र को 9 करोड़ व्यूज़ मिले हैं, जिसे अब 'धुरंधर-2' का टीज़र चुनौती देगा। दोनों फिल्मों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।

टॉक्सिक टीज़र ने फिल्म जगत में जैसी हलचल मचाई है, वैसी किसी और ने नहीं। टीज़र आने के दिन से ही कई लोग कह रहे हैं कि टॉक्सिक बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान मचा देगी। लेकिन अब धुरंधर टीम कह रही है, 'अरे रुको, हम भी इस रेस में हैं। हमारा एक टीज़र देख लो, सब पता चल जाएगा।' तो क्या धुरंधर का टीज़र टॉक्सिक के टीज़र को भी पीछे छोड़ देगा? चलिए देखते हैं। रॉकिंग स्टार यश अब फिल्मी दुनिया के वॉन्टेड स्टार बन गए हैं। इसकी वजह है रॉकी का टॉक्सिक टीज़र। इस टीज़र ने ऐसा नशा चढ़ाया है कि लोग आज भी उसी खुमारी में हैं।

टॉक्सिक टीज़र को धुरंधर की चुनौती!

ये तो पता ही है कि 19 मार्च को रॉकिंग स्टार यश की फिल्म टॉक्सिक रिलीज़ हो रही है। उसी दिन धुरंधर-2 भी रिलीज़ हो रही है। धुरंधर-1 ने हज़ार करोड़ कमाए थे, और इसका सीक्वल टॉक्सिक को कड़ी टक्कर देगा, यह तय है। इसलिए, यश ने धुरंधर की आग को शांत करने के लिए टॉक्सिक का टीज़र जारी कर दुनिया को इसका क्रेज़ दिखा दिया है। लेकिन अब उसी टीज़र को टक्कर देने के लिए धुरंधर-2 का टीज़र भी तैयार है।

धुरंधर टीज़र को सेंसर, टॉक्सिक को काउंटर!

धुरंधर फिल्म का टीज़र तैयार हो गया है। इस टीज़र को सेंसर किया जा चुका है और इसे 'ए' सर्टिफिकेट मिला है। वजह यह है कि फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन सीन और रॉ कंटेंट है। टॉक्सिक का टीज़र भी कुछ ऐसा ही था। उसे देखने वालों ने भी 'वाह-वाह' कहा था। लेकिन बी-टाउन में कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि धुरंधर का टीज़र टॉक्सिक से एक कदम आगे होगा।

टॉक्सिक टीज़र को मिले 9 करोड़ व्यूज़!

टॉक्सिक टीज़र आए 13 दिन हो गए हैं। इतने कम दिनों में इस टीज़र को 93 मिलियन यानी 9 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। अब धुरंधर का टीज़र इसी रिकॉर्ड पर नज़र गड़ाए हुए है और इसे तोड़ने की योजना बना रहा है। हालांकि, धुरंधर के टीज़र की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं हुई है। यश की पिछली फिल्म केजीएफ-2 ने 1,250 करोड़ कमाए थे। वहीं, धुरंधर ने भी 1300 करोड़ कमाए थे। तो 19 मार्च को हज़ार करोड़ क्लब के इन दो सितारों के बीच एक बड़ी जंग होना तय है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

सनी देओल की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 डिजास्टर तो एक ने फोड़ा BOX OFFICE-कमाए 600Cr+
Border 2 को पहले दिन लगा जोरदार झटका, सनी देओल की फिल्म के शो कैंसिल-पर क्यों?