Toxic Teaser: कब्रिस्तान में डांसिंग कार, फिर धमाकों के बीच यश की एंट्री कर देती है रोंगटे खड़े

Published : Jan 08, 2026, 10:59 AM ISTUpdated : Jan 08, 2026, 11:41 AM IST

रॉकिंग स्टार यश की अपकमिंग कन्नड़ फिल्म 'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यश के 40वें बर्थडे पर रिलीज हुआ यह टीजर 2:51 मिनट का है और पूरी तरह उन्हीं का वन मैन शो है। फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

PREV
15
यश ने 40वें बर्थडे पर शेयर किया टॉक्सिक का टीजर

यश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' का टीजर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी किया है। उन्होंने लिखा है, “RAYA, Toxic : A Fairy Tale for Grown-Ups in cinemas worldwide on 19-03-2026”

25
कैसा है यश की 'टॉक्सिक' का टीजर

यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर जबरदस्त एक्शन से भरा हुआ है। शुरुआत एक लाश को कब्रिस्तान में दफनाने के साथ होती है और फिर अचानक हिंसा की शुरुआत, एक कार का आकर कब्रिस्तान में रुकना, जिसमें एक कपल इंटीमेट हो रहा है। फिर इस डांसिंग कार पर गोलीबारी, धमाके और लाशों का बिखरना और फिर धमाकों से उठे धुएं के गुबार के बीच यश की एंट्री रोंगटे खड़े कर देती है।

35
टॉक्सिक में क्या होगा यश के किरदार का नाम

यूट्यूब पर टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, "पेश हैं रॉकिंग स्टार यश राया के रूप में। टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स 19-03-2026 से सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड देखिए।" यश की पोस्ट और यूट्यूब कैप्शन से साफ़ है कि रॉकिंग स्टार यश इस फिल्म में राया के रोल में दिखाई देंगे।

45
टीजर देख एक्साइटेड हुए यश के फैन्स

'टॉक्सिक; का टीजर देख यश के फैन्स बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "बॉस इज बैक। इस बार वायलेंस डबल है।" एक यूजर का कमेंट है, "हॉलीवुड मेकिंग।" एक यूजर ने लिखा है, "यह रॉकी की टेरेटरी है।" कई अन्य यूजर्स ने फायर और रेड हार्ट की इमोजी शेयर कर यश की हौसला अफजाई की है।

55
अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' के बारे में

‘टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स’ से यश चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वे 2022 में आई ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर ‘KGF Chapter 2’ में दिखाई दिए थे। ‘टॉक्सिक’ का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। फिल्म में यश के अलावा कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और नयनतारा जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को कन्नड़ के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी में भी रिलीज होगी। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories