महेश विक्रम हेगड़े ने फेसबुक पर लिखा- 26/11 के हीरो! शरीर में 23 गोलियां लगने के बावजूद भी उसने आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ा। सच्चे योद्धा तुकाराम ओमले को सलाम। #MumbaiAttack
मुंबई. साल 2008 में हुए 26/11 हमले की 11वीं बरसी पर एक बहुत से लोग सोशल मीडिया पर शहीद हवलदार को श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं। मुंबई पुलिस के इस हवलदार की फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। एक नेता ने फेसबुक पर लिखा- आइए दो पल निकालकर हम 26/11 हमले में अपने ऊपर एके 47 की 40 गोलियों की बौछार झेलने वाले एक शख्स को याद करते हैं। पर आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ा। श्री तुकाराम ओमले हम आपको सैल्यूट करते हैं। इसके साथ मुंबई #Mumbaiterrorattack भी लिखा है। इस पोस्ट के साथ हवलदार की फोटो भी शेयर की गई।
इसके जैसा ही एक पोस्ट दूसरे शख्स ने भी किया। महेश विक्रम हेगड़े ने फेसबुक पर लिखा- 26/11 के हीरो शरीर में 23 गोलियां लगने के बावजूद भी उसने आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ा। सच्चे योद्धा तुकाराम ओमले को सलाम। #MumbaiAttack
ये कहना भी गलत नहीं होगा कि सोशल साइट्स पर और बहुत से लोगों ने भी इस फोटो को शेयर किया होगा। हालांकि अब हम आपको इस फोटो से जुड़ी सच्चाई बताएंगे कि क्यों ये फोटो वायरल हो रही है।
फैक्ट चेक-
दरअसल ये तस्वीर जो मुंबई हमले में मारे गए हवलदार को श्रद्धांजली देकर शेयर की जा रही है ये एक फिल्म का सीन है। इस फोटो को फोटोशॉप्ड कर शेयर किया जा रहा है। पूरी तरह फर्जी फोटो और गलत जानकारी के साथ पब्लिक को गुमराह करने के लिए यह फोटो वायरल की जा रही है।
कैसे पता लगी सच्चाई-
आपको बता दें कि फोटो को देखते ही फैक्ट चेक साइट्स ने इसकी खोजबीन शुरू कर दी। गूगल सर्च इमेज में जाकर फोटो की सत्यता जांची गई। इसके अलावा 26/11 हमले से जुड़ी खबरों, तस्वीरों, वीडियोज और फिल्मों का भी आंकलन किया गया। तब पता चला कि यह सीन साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म द अटैक अॉफ 26/11 फिल्म का है। जिसमें हवलदार को गोली लगते दर्शाया गया है। यह काल्पनिक घटना है।
अब यह सीन वाकई किसी फिल्म का है या नहीं ये जानने के लिए हमले फिल्म की क्लिप देखी। जिसमें 3 मिनट 58 सेकेंड पर ये सीन दर्शाया हुआ पाया गया। आप भी खुद की संतुष्टी के लिए यह सीन देखकर फर्जी खबर का पूरा माजरा समझ सकते हैं।