FACT CHECK. कोरोना आपदा से अमेरिका में हाहाकार; मॉल में मची लूटपाट के वीडियो का असली सच

Published : Apr 08, 2020, 02:00 PM ISTUpdated : Apr 08, 2020, 02:11 PM IST
FACT CHECK. कोरोना आपदा से अमेरिका में हाहाकार; मॉल में मची लूटपाट के वीडियो का असली सच

सार

अमेरिका में कोविड-19 के सबसे अधिक – 330,000 मामले सामने आ चुके हैं। देश में 9,500 से अधिक लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। 

नई दिल्ली.  भारत में कोरोना वायरस से 4,900 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं। दुनिया भर में 13 लाख से ज़्यादा कन्फ़र्म केस सामने आये हैं और 74 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में भी कोरोना ने कहर बरपा रखा है। वहां लगातार मौतें हो रही हैं और संक्रमित लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। कोरोना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबरें से भी परेशान हैं। रोजाना कोरोना से जोड़कर कोई भी अफवाह फैला दी जाती है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जिसमें दावा किया जा रहा है कोरोना आपदा के बीच अमेरिक में हाहाकार मच गया है। अमेरिका के एक मॉल में लूटपाट मच गई। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं सच्चाई क्या है?  

रिपोर्ट के अनुसार, 05 अप्रैल तक, अमेरिका में कोविड-19 के सबसे अधिक – 330,000 मामले सामने आ चुके हैं। देश में 9,500 से अधिक लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। सोशल मीडिया पर दो मिनट लंबा एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें लोगों को एक मॉल में लूटपाट करते हुए देखा जा सकता है।

वायरल पोस्ट क्या है ?

कुवैत की सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बीबी अलाब्दुलमोहसेन ने वायरल वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा था, “अमेरिका के कैलिफोर्निया, वर्जीनिया, न्यूयॉर्क और दूसरे राज्यों में मॉल्स में लोगों ने धावा बोला।”

 

क्या दावा किया गया? 

इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में लोग कोरोना वायरस के डर की वजह से मॉल्स लूट रहे हैं। स्क्रीन की दाईं तरफ़, सबसे नीचे, सीएनएन का लोगो दिखता है। साथ में ख़बर फ्लैश हो रही है, “ब्रेकिंग न्यूज़....कैलिफोर्निया, वर्जीनिया, यॉर्क और दूसरे शहरों में कोरोना वायरस के डर की वजह से संगठित चोरी हो रही हैं।”

सच्चाई क्या है? 

ये मेक्सिको का एक पुराना वीडियो है जो यूट्यूब पर मौजूद था। हमें पता चला कि ऐसा ही दिखने वाला एक मॉल मेक्सिको के वेराक्रूज़ में तीन साल पहले लूटा गया था। यूट्यूब पर मौजूद वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक़, इस वीडियो में दिख रही लूट की घटना चेदराई पोन्टी मॉल में 4 जनवरी, 2017, को हुई थी। 5 जनवरी, 2017, को छपी ‘ब्लूमबर्ग’ की रिपोर्ट इस घटना की पुष्टि करती है। इस रिपोर्ट के अनुसार, गैसोलिन की कीमतों में हुई वृद्धि की वजह से लोगों ने कई मॉल्स में लूटपाट की। इसी वीडियो की क्लिप का इस्तेमाल कर लोगों ने कोरोना आपदा से अमेरिका में लूटपाट की फर्जी खबर फैला दी। 

ये निकला नतीजा

इसलिए, वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत और भ्रामक है। अमेरिका के लोगों ने कोरोना वायरस महामारी के डर से मॉल्स में लूटपाट नहीं की ब्लकि ये वीडियो मेक्सिको की एक पुरानी घटना का है। ऐसे वीडियो शेयर करने से पहले जांच लें। 

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?