Fact Check: भारत में बना है जनवरों को दुर्घटना से बचाने एनिमल पुल? जानें इस वायरल फोटो का सच

वायरल फोटो में एक ओवरब्रिज देखा जा सकता है, जो घास और पेड़ों से ढका हुआ है। इस फोटो के साथ अंग्रेजी में डिस्क्रिप्शन लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद होता है “भारत का पहला पशु पुल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जानवरों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए।”
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 11:26 AM IST / Updated: Oct 23 2020, 05:26 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क.  सोशल मीडिया पर आजकल एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ओवरब्रिज को देखा जा सकता है। यह ओवरब्रिज घास और पेड़ों से ढका हुआ है। फोटो के डिस्क्रिप्शन के हिसाब से यह ब्रिज दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जानवरों की आवाजाही के लिए बनाया गया है। 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं इस वायरल ब्रिज की तस्वीर का सच- 

क्या हो रहा है वायरल

वायरल फोटो में एक ओवरब्रिज देखा जा सकता है, जो घास और पेड़ों से ढका हुआ है। इस फोटो के साथ अंग्रेजी में डिस्क्रिप्शन लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद होता है “भारत का पहला पशु पुल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जानवरों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए।”

इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

 

फैक्ट चेक

पड़ताल को शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले पहली फोटो का स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह तस्वीर रेडिट पर मिली। डिस्क्रिप्शन के हिसाब से यह The Eco-Link@BKE ब्रिज की तस्वीर है जो सिंगापुर में है।

हमें यह तस्वीर  allthatsinteresting.com पर भी मिली यहां भी तस्वीर को सिंगापुर का बताया गया है।

इसके बाद हमने दूसरी तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें news.mongabay.com पर एक खबर में यह तस्वीर मिली। खबर के अनुसार, यह सिंगापुर के The Eco-Link@BKE ब्रिज की तस्वीर है, जो सिंगापुर में है।

 

 

सिंगापुर के नेशनल पार्क्स बोर्ड के मुताबिक, एको लिंक @BKE ब्रिज बुकित तिमाह नेचर रिजर्व और सेंट्रल कैचमेंट नेचर रिजर्व को जोड़ने का काम करता है। गूगल सर्च में हमें बुकित तिमाह नेचर रिजर्व के वाइल्डलाइफ मैनेजर जिआ पिटान का नंबर मिला। तिमाह नेचर रिजर्व के वाइल्डलाइफ मैनेजर जिआ पिटान ने उनके साथ वायरल तस्वीर भी साझा की। उन्होंने कहा “यह तस्वीर सिंगापुर के Eco-Link@BKE ब्रिज की है, जो तिमाह नेचर रिजर्व और सेंट्रल कैचमेंट नेचर रिजर्व को जोड़ता है। इस ब्रिज की मदद से इन दोनों रिजर्व्स के जानवर आवाजाही करते हैं।”

ये निकला नतीजा 

अपनी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के बारे में गलत जानकरी साझा की जा रही है, यह एनिमल ब्रिज भारत में नहीं, सिंगापुर में है। 

Share this article
click me!