सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हुईं 'विरुष्का बेबी गर्ल' की FAKE तस्वीरें, ओवर एक्साइटमेंट में फैन्स खा गए धोखा

एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो रही है कि लोग इस सच मान बैठे। इसमें दावा किया गया कि ये मां अनुष्का शर्मा हैं जो डिलिवरी के बाद पहली बार अपनी बेटी को गोद ले रही हैं। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि इस तस्वीर का सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2021 11:11 AM IST

फैक्ट चेक डेस्क. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) सोमवार को एक बेटी के पैरेंट्स बन गए हैं। अनुष्का ने सोमवार को मुंबई के एक हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया इसके बाद विराट ने खुद सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी साझा की। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर विरुष्का फैन्स (Virushka) काफी एक्साइटेड हो गए और बेटी की पहली झलक का इंतजार करने लगे। इस दौरान सोशल मीडिया पर विराट की बेबी गर्ल के नाम बहुत सी फर्जी तस्वीरें वायरल होने लगीं। 

एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो रही है कि लोग इस सच मान बैठे। इसमें दावा किया गया कि ये मां अनुष्का शर्मा हैं जो डिलिवरी के बाद पहली बार अपनी बेटी को गोद ले रही हैं। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि इस तस्वीर का सच क्या है? 

Latest Videos

वायरल पोस्ट क्या है? 

अभिनेत्री अनुष्का के मां बनने के बाद से सोशल मीडिया पर नवजात शिशुओं (New Born Babies) की फोटोज वायरल होने लगीं। इस तस्वीर को विरुष्का के फैन क्लब ने पोस्ट किया है और दावा किया है कि इसमें जो महिला दिखाई दे रही है वो अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं। 

 

 

ऐसे ही यूट्यूब और ट्विटर पर अनुष्का के साथ बच्चे के कई मॉर्फ्ड और फोटोशॉप वीडियोज तैर रहे हैं।

 

 

फैक्ट चेकिंग में हम आपको इन सभी की सच्चाई बताएंगे।

 

 

फैक्ट चेक 

अनुष्का और उनकी बेटी का दावा करते हुए जो फोटो वायरल वो एक डेमो पिक है। ये Mother with baby टैग के साथ गूगल और एंजेसियों पर भारी मात्रा में मिल जाती हैं। ऐसे ही तस्वीर एक एजेंसी की है जो मीडिया हाउसेज को लाइफस्टाइल और न्यू बॉर्न बेबीज जैसी खबरों के लिए तस्वीरें उपलब्ध कराया है। ये तस्वीर इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरों में इस्तेमाल किया जा चुका है जिसमें किसी महिला की डिलीवरी की बात हो रही हो। इस आर्टिकल के साथ ये तस्वीर 2009 से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है। 

 

 

विराट के भाई द्वारा शेयर की गई फोटो बनी चर्चा का विषय 

दरअसल फेक न्यूज एक ये भी रही कि विराट के भाई विकास ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बधाई दी। जो तस्वीर विकास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की उसमें छोटे बच्चे का पांव दिख रहा था। इसके बाद ऐसी खबरें बन गईं कि ये विराट-अनुष्का की बेटी की पहली तस्वीर है। इसे पोस्ट करते हुए विकास कोहली ने लिखा था कि हमारे घर में एक नन्ही  परी आई है। 

 

 

 

अगले दिन यानि आज विकास ने सफाई दी है कि ये इंटरनेट से ली गई एक रैंडम तस्वीर है ना कि विराट और अनुष्का की बेटी की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ''जो तस्वीर मैंने पोस्ट की थी वो रैंडम तस्वीर है, वो बेबी की ओरिजनल फोटो नहीं है। कुछ मीडिया हाउस इसे बेबी की पहली तस्वीर बता रहे हैं, इसलिए मैं ये पोस्ट कर रहा हूं।''

 

 

ये निकला नतीजा  

विराट कोहली ने पिता बनने की खुशखबरी सोमवार को खुद ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे  यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं। जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए हम सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। हम जानते हैं कि आप यह जरुर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी।'' 

 

 

इस पोस्ट के साथ विराट ने कोई तस्वीर साझा नहीं की। ऐसे में अभी किसी भी रैंडम फोटो को विराट की बेटी की तस्वीर बताना फेक न्यूज के अलावा और कुछ नहीं है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary