27 सितंबर से हो रही है बैंक हड़ताल, एक हफ्ते काम ठप्प? Fact Check में जानिए क्यों उड़ी ये खबर

Published : Sep 26, 2020, 05:51 PM ISTUpdated : Sep 26, 2020, 06:03 PM IST
27 सितंबर से हो रही है बैंक हड़ताल, एक हफ्ते काम ठप्प? Fact Check में जानिए क्यों उड़ी ये खबर

सार

वायरल दावे में लिखा है, 26 और 27 सितंबर को बैंक स्ट्राइक की घोषणा हुई है। एक को अधिकतर स्टाफ छुट्टी पर होंगे। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। इसलिए 25 सितंबर के बाद अगला वर्किंग डे 3 अक्टूबर होगा। 7 दिनों तक बैंक का कोई काम नहीं होगा।’ 

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर 26 और 27 सितंबर को बैंक स्ट्राइक का दावा करने वाली एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में बैंक हड़ताल, शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियों के हिसाब से दावा किया जा रहा है कि अब अगला वर्किंग डे 3 अक्टूबर होगा। 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

वायरल पोस्ट क्या है? 

Jatin Chavda नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वायरल दावे को ट्वीट किया है। इंग्लिश में किए गए इस ट्वीट का हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है: 26 और 27 सितंबर को बैंक स्ट्राइक की घोषणा हुई है। 28वां सितंबर चौथा शनिवार है। 29 सितंबर को रविवार है। 30 को हाफ इयरली क्लोजिंग है। एक को अधिकतर स्टाफ छुट्टी पर होंगे। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। इसलिए 25 सितंबर के बाद अगला वर्किंग डे 3 अक्टूबर होगा। 7 दिनों तक बैंक का कोई काम नहीं होगा।’ इस ट्वीट को कोट करते हुए इसी यूजर दूसरा ट्वीट किया है, जिसमें दावा किया है कि 27 सितंबर के बाद अधिकतर एटीएम से पैसा खत्म हो जाएगा।

 

 

फैक्ट चेक

सबसे पहले जरूरी कीवर्ड्स (26, 27 september bank strike) की मदद से इस वायरल दावे को इंटरनेट पर सर्च किया। हमें हालिया ऐसी कोई प्रामाणिक न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो। इसकी जगह पर हमें पिछले साल की न्यूज़ रिपोर्ट मिलीं, जिनमें 26, 27 सितंबर 2019 को बैंक हड़ताल का जिक्र है।

 

 

आगे की पड़ताल में हमें 24 सितंबर 2019 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट मिली। इसमें पिछले साल 26 और 27 सितंबर को बुलाई गई बैंक हड़ताल को वापस लेने की घोषणा का जिक्र है। इस रिपोर्ट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है। इसी क्रम में हमें 23 सितंबर 2019 को प्रकाशित द हिंदू की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी ठीक अभी जैसे वायरल मैसेज का जिक्र है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि 25 सितंबर के बाद बैंक वर्किंग डे 3 अक्टूबर होगा। यानी ये मैसेज ठीक इसी समय पिछले साल भी वायरल हो रहा था।

वायरल मैसेज में जिक्र की गई तारीख और इस दिन पड़ने वाले दिनों की जानकारी हासिल की। वायरल मैसेज में बताया गया है कि 26 और 27 सितंबर को स्ट्राइक के बाद 28 तारीख को महीने का चौथा शनिवार होगा, जबकि आगामी 28 सितंबर को सोमवार है। इसी तरह 29 सितंबर को दावे के मुताबिक रविवार नहीं, बल्कि मंगलवार होगा। हमने वायरल मैसेज की तारीख और दिनों को पिछले साल के कैलेंडर से मिलाया तो पता चला कि यह 2019 के कैलेंडर के हिसाब से सही हैं। पिछले साल के सितंबर महीने में 28 सितंबर को शनिवार और 29 को रविवार था। इस महीने में 26 और 27 सितबंर को क्रमशः चौथा शनिवार और रविवार है, जो कि सप्ताहांत में छुट्टी का ही दिन है।

 

 

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी आरके शर्मा ने 26 और 27 सितंबर को किसी तरह के बैंक हड़ताल की खबर को खारिज करते हुए बताया है कि ऐसे किसी हड़ताल की प्लानिंग नहीं है। इस संबंध में आरबीआई के एक अधिकारी ने भी बताया कि अबतक ऐसे किसी हड़ताल की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर कभी हड़ताल होती भी है तो एटीएम में कैश के लिए बैंक अपने तरफ से व्यवस्था रखते हैं, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।

ये निकला नतीजा

26 और 27 सितंबर को बैंक स्ट्राइक और वर्किंग डे 3 अक्टूबर को होने का ये दावा गलत है। 2019 के कैलेंडर के हिसाब से फर्जी पोस्ट वायरल की जा रही है।

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?