FACT CHECK: बंगाल हिंसा से जोड़कर वायरल हुई ये 3 साल पुरानी तस्वीर, चौंकाने वाला है सच

Published : Oct 14, 2020, 05:33 PM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 05:36 PM IST
FACT CHECK: बंगाल हिंसा से जोड़कर वायरल हुई ये 3 साल पुरानी तस्वीर, चौंकाने वाला है सच

सार

इधर, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी जिसमें सड़क पर एक आदमी एक पुलिसकर्मी की गर्दन को दबोचे हुए दिख रहा है। तस्वीर के साथ तंज करते हुए दावा किया जा रहा है कि बंगाल में बीजेपी का एक गुंडा एक बुजुर्ग पुलिसकर्मी की सहायता कर रहा है।

फैक्ट चेक डेस्क. Bengal violence fake photo viral: पश्चिम बंगाल बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में 8 अक्टूबर को ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की बंगाल पुलिस से झड़प हुई, जिसके बाद कोलकाता और हावड़ा के कुछ हिस्सों में हिंसा देखने को मिली। हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के जवानों के घायल होने की खबर आई। इधर, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी जिसमें सड़क पर एक आदमी एक पुलिसकर्मी की गर्दन को दबोचे हुए दिख रहा है। इस फोटो को बंगाल हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इस तस्वीर का सच क्या है? 

वायरल पोस्ट क्या है? 

इस वायरल तस्वीर के साथ तंज करते हुए दावा किया जा रहा है कि बंगाल में बीजेपी का एक गुंडा एक बुजुर्ग पुलिसकर्मी की सहायता कर रहा है। इस भ्रामक पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है। पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।

 

 

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है। ये तस्वीर जून 2017 की है और उत्तर प्रदेश के कानपुर की है। तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई। हमने पाया कि ये तस्वीर जून, 2017 में "Daily Mail" के एक न्यूज आर्टिकल में इस्तेमाल हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, ये तस्वीरें तब ली गई थीं जब उत्तर प्रदेश में कानपुर के एक अस्पताल में एक किशोरी से कथित रेप के बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा किया था। भीड़ ने उस दौरान पुलिस अधिकारियों पर हमला भी किया था।

हमें इस मामले से जुड़ी "नई दुनिया" की भी एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि ये घटना कानपुर के न्यू जागृति हॉस्पिटल के बाहर हुई थी। इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। भीड़ ने अस्पताल में भी तोड़-फोड़ की थी।

ये निकला नतीजा 

ये तस्वीर मार्च में भी गलत दावे के साथ वायरल हुई थी। उस समय भी बहुत सी वेबसाइट्स ने इसका खंडन किया था। वायरल तस्वीर तीन साल से ज्यादा पुरानी है और इसका पश्चिम बंगाल हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है।

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?