Fact Check: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम 2021 की डेट शीट हो रही वायरल, जानें पूरी सच्चाई

सबसे पहले इस दावे को जरूरी कीवर्ड्स (यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2021) की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया। हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो। 

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (साइंस) 2021 का टेंटेटिव (संभावित) टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। 2021 बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर ये डेटशीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

Latest Videos

वायरल पोस्ट क्या है? 

ये दावा जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक इमेज पोस्ट है, जिसपर कथित तौर पर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस टाइम टेबल 2021 लिखा हुआ है। नीचे फिर दो कॉलम बनाए गए हैं। एक तरफ लिखा गया है, यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2021 क्लास 12- टेंटेटिव (संभावित) और दूसरी तरफ विषय लिखा गया है। इस कथित टाइम टेबल के स्क्रीनशॉट को यहां नीचे देखा जा सकता है:

 

फैक्ट चेक 

दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले इस दावे को जरूरी कीवर्ड्स (यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2021) की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया। हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो। हमें ऐसी मीडिया रिपोर्ट जरूर मिलीं, जिनमें यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर किए जाने की जानकारी दी गई है। अमर उजाला की एक ऐसी ही रिपोर्ट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

हमें दैनिक जागरण की भी 8 अक्टूबर 2020 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए फार्म भरने की तिथि दो बार बढ़ाने के बावजूद बच्चे फॉर्म भरने से चूक गए हैं। बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय अब स्कूलों से इसके उचित कारण बताने पर ही आवेदन पत्र बोर्ड कार्यालय प्रयागराज भेजने की बात कह रहे हैं। यानी अभी बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर आवेदन की प्रक्रिया ही पूरी की जा रही है। कथित टाइम टेबल को लेकर कोई प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट मौजूद नहीं है।

अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हम माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे। इस वेबसाइट पर हमें छात्र/छात्राओं हेतु वर्ष 2020-21 का मासिक शैक्षिक पंचाग मिला। इसे 13 अगस्त 2020 को जारी किया गया है। इसमें माध्यमिक विद्यालयों में 18 अगस्त 2020 से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने की स्थिति में शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु तिथिवार एकेडमिक कैलेंडर दिया गया है। इसे नीचे देखा जा सकता है:


 

इसमें नीचे से दूसरी लाइन में साफ लिखा गया है कि कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च/अप्रैल 2021 में होगा, जबकि वायरल टाइम टेबल में फरवरी 2021 की तारीख लिखी हुई हैं। इसके अलावा अभी ये एकेडमिक कैलेंडर कोविड-19 को लेकर समय समय पर जारी होने वाले निर्देशों को भी ध्यान में रखेगा।

माध्य म‍क श‍क्षा परिषद के संयुक्तो शिक्षा निदेशक प्रयागराज दिव्य कांत शुक्ला ने वायरल मैसेज के संभावित टाइम टेबल को फर्जी बताते हुए कहा कि अभी ऐसा कोई टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है।

ये निकला नतीजा  

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा का कोई संभावित टाइम टेबल नहीं आया है। वायरल मैसेज फर्जी है जिसे आगे फॉर्वर्ड करके फेक न्यूज न फैलाएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम