CBSE Fake Date Sheet: फर्जी डेटशीट से खराब हो सकता है बच्चों का भविष्य, बोर्ड ने ऐसे किया छात्रों को अलर्ट

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को जानकारियां आसानी से उपलब्ध कराने के लिए एक ई-परीक्षा पोर्टल भी लॉन्च किया है। छात्र किसी भी तरह की जानकारी के लिए इस पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2021 9:38 AM IST / Updated: Apr 03 2021, 03:26 PM IST

फेक चेक डेस्क.  अगले महीने मई में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक डेटशीट फिर से वायरल हो रही। हालांकि बोर्ड ने इसे फेक करार दिया है। इसको लेकर बोर्ड ने छात्रों को सावधान किया है। बोर्ड ने छात्रों और उनके अभिभावकों से कहा है कि सोशल परीक्षा तिथियों को लेकर सोशल मीडिया पर जो कुछ चल रहा है उसके झांसे में न आएं। 

बोर्ड ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक परीक्षा कार्यक्रम वायरल हो रहा है जो पिछले साल का है। सीबीएसई की ओर से कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। 12वीं के छात्रों की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 14 जून को समाप्त होगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी और 7 जून 2021 तक चलेगी।

कन्फ्यूजन पैदा करने फर्जी दावे हो रहे वायरल

बोर्ड ने ट्वीट करके कहा है कि कुछ लोग हैं जो परीक्षा तिथियों को लेकर कन्फ्यूजन पैदा करना चाहते हैं। इसलिए वे पुरानी खबरें और डेटशीट वायरल कर रहे हैं।  बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के कारण जो छात्र प्रैक्टिकल परीक्षाओं में भाग नहीं ले सके हैं या ले पा रहे हैं उन्हें 11 जून तक के बीच में एक मौका दिया जाएगा। इसके लिए स्कूल व्यवस्था करेंगे।

ई-परीक्षा पोर्टल पर विजिट करें छात्र

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को जानकारियां आसानी से उपलब्ध कराने के लिए एक ई-परीक्षा पोर्टल भी लॉन्च किया है। छात्र किसी भी तरह की जानकारी के लिए इस पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इस पोर्टल पर परीक्षा का टाइम टेबल, प्रैक्टिकल परीक्षा, परीक्षा केंद्र और शिकायत निवारण सहित कई जानकारियां मिलेंगी। यह एक वन स्टाप प्लेटफॉर्म की तर्ज पर बनाया गया है। 

छात्र सोशल मीडिया पर दूरी बनाकर रखें या विश्वसनीय जगहों से ही परीक्षा को लेकर जानकारी जुटाएं। 

Share this article
click me!