इंटरनेशनल फ़ैक्ट चेकिंग नेटवर्क ने लांच किया हिन्दी चैटबॉट, कोरोना को लेकर मिथक और फर्जी खबरों से करेगा सावधान

चैटबॉट व्हाट्सएप्प पर उपलब्ध है और इसे इस्तेमाल करना बेहद सरल है। सबसे पहले आप आई.ऍफ़.सी.एन द्वारा जारी नंबर +1 (727) 291-2606 को अपने मोबाइल पर सेव करें अब व्हाट्सप्प पर जाकर इस नंबर पर 'नमस्ते' भेजें चैटबॉट अब आपको एक सन्देश भेजेगा जिनमें दिए गए विकल्पों को आप आवश्यकता अनुसार चुन सकतें हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2020 11:43 AM IST / Updated: Jun 15 2020, 05:14 PM IST

नई दिल्ली.  कोरोनावायरस महामारी से जुड़ी फ़र्ज़ी खबरें और अफ़वाहें सोशल मीडिया पर पिछले दिनों काफ़ी वायरल रही हैं। इसके मद्देनज़र इंटरनेशनल फ़ैक्ट चेकिंग नेटवर्क यानी आई.ऍफ़.सी.एन ने भारत में कोविड-19 फ़ैक्ट चेकिंग चैटबॉट अब हिंदी भाषा में लांच कर दिया है। यह चैटबॉट कोरोनावायरस के जुड़ी तमाम फ़र्ज़ी ख़बरों के बारे में पाठकों तक तथ्य पहुंचाएगा। 

इसके ज़रिये बहुत ही सरल तरीके से वीडियो, फोटोज़, और सोशल मीडिया पोस्ट्स से जुड़े तथ्यों का पता लगाया जा सकता है। ये चैटबॉट अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओं में भी उपलब्द्ध है। भारत में ग्यारह फ़ैक्ट चेकिंग संस्थाएं आई.ऍफ़.सी.एन की सदस्य हैं और इनमे से सात फ़ैक्ट-चेकर्स हिंदी में भी फ़ैक्ट चेकिंग करते हैं। 

सात फ़ैक्ट-चेकर्स 

आई.ऍफ़.सी.एन का व्हाट्सप्प चैटबॉट भारत में बूम हिंदी, Vishvas News, Fact Crescendo, India Today, Newschecker, News Mobile और  The Quint से कंटेंट लेगा। आई.ऍफ़.सी.एन की ये पहल दुनियाभर में फ़ैल रहे फ़र्ज़ी ख़बरों की रोकथाम की तरफ़ एक अहम् कदम है। 

आई.ऍफ़.सी.एन का डाटाबेस सत्तर (70) से ज़्यादा देशों में काम कर रहे फ़ैक्ट चेकर्स और चालीस (40) से ज़्यादा भाषाओं में पब्लिश की गयी फ़ैक्ट चेक्स को एक प्लेटफार्म पर लाता है। इस डाटाबेस को यहाँ देखा जा सकता है।

कैसे काम करता है ये चैटबॉट 

चैटबॉट व्हाट्सएप्प पर उपलब्ध है और इसे इस्तेमाल करना बेहद सरल है। सबसे पहले आप आई.ऍफ़.सी.एन द्वारा जारी नंबर +1 (727) 291-2606 को अपने मोबाइल पर सेव करें अब व्हाट्सप्प पर जाकर इस नंबर पर 'नमस्ते' भेजें चैटबॉट अब आपको एक सन्देश भेजेगा जिनमें दिए गए विकल्पों को आप आवश्यकता अनुसार चुन सकतें हैं आप इस लिंक पर क्लिक कर के भी चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह चैटबोट बिलकुल फ़्री है - 

जिसका मतलब है की आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना पड़ेगा - और कोरोनावायरस से जुड़ी सारी फ़र्ज़ी खबरें, अफ़वाहें और मिसइंफॉर्मेशन पर उपलब्ध आर्टिकल्स सीधे आपके व्हाट्सप्प इनबॉक्स में पहुंचेंगे। व्हाट्सएप्प के भारत में करीब 40 करोड़ एक्टिव यूज़र्स हैं। इनमें से 44 प्रतिशत हिंदी समझते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हिंदी चैटबॉट को लांच किया गया है। तो फर्जी खबरों को देखते ही आप तुरंत यहां भेजकर उनकी सत्यता जान सकते हैं। 

Share this article
click me!