Fact check : 5 मिनट ताली बजाने से उत्पन्न कंपन्न से खत्म हो जाएगा वायरस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया। इसका देशभर में काफी समर्थन देखने को मिला। लगभग पूरा देश घर पर ही वक्त बिता रहा है। साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से शाम 5 बजे ताली, थाली और घंटी बजाने की भी अपील की थी।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया। इसका देशभर में काफी समर्थन देखने को मिला। लगभग पूरा देश घर पर ही वक्त बिता रहा है। साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से शाम 5 बजे ताली, थाली और घंटी बजाने की भी अपील की थी। इसे अपील को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम दावे किए जा रहे हैं। इनमें कई दावे तो सिर्फ अफवाह हैं। ऐसा ही एक दावा किया जा रहा है कि 5 मिनट ताली, घंटी बजाने से कोरोना वायरस नष्ट हो जाएगा। आईए जानते हैं कि इस दावे की क्या सच्चाई है?

क्या है दावा?

Latest Videos

सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि सरकार ने 5 बजे 5 मिनट तक एक साथ ताली, घंटा, घंटी बजाने के लिए क्यों कहा, इससे क्या होगा?

इस पोस्ट में आगे इसका जवाब भी लिखा है, इसमें लिखा है- इससे विशाल आवृत्ति अनुवाद उत्पन्न होगा। जब इन चीजों को बजाया जाता है तो वातावरण में कंपन्न उत्पन्न होता है। जो वायु मंडल के कारण काफी दूर तक जाता है। इससे इसके क्षेत्र में आने वाले सभी जीवाणु, विषाणु और सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं, जिससे आस पास का वातावरण शुद्ध हो जाता है। (जैसा की पोस्ट में लिखा है।)

पोस्ट में 5 बजे घंटी बजाने को समर्थन देने के लिए भी कहा गया है। 

क्या है सच्चाई? 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन पोस्ट का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। पीआईबी के मुताबिक, तालियों से उत्पन्न होने वाले कंपन्न से खत्म नहीं होगा वायरस। जनता कर्फ्यू में 5 बजे तालियां बजाने के लिए पीएम ने सिर्फ इसलिए कहा है, जिससे कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, सेना, पुलिस और मीडिया का उत्साहवर्धन हो सके। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद