लहसुन के उबले पानी को पीने से रातोरात ठीक हो जाएगा कोरोना वायरस, क्या असरकारी है ये आयुर्वेद इलाज?

Published : Feb 06, 2020, 04:59 PM ISTUpdated : Mar 05, 2020, 01:01 PM IST
लहसुन के उबले पानी को पीने से रातोरात ठीक हो जाएगा कोरोना वायरस, क्या असरकारी है ये आयुर्वेद इलाज?

सार

घातक नोवल कोरोना वायरस के इलाज के लिए 'लहसुन की कली को पानी में उबाल' बनाए गए इस काढ़े को रामबाण बताया जा रहा है। सोशल मडिया पर कई मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि, उबले लहसुन के पानी' को पीने से कोरोना वायरस जड़ से खत्म हो जाएगा।  

नई दिल्ली. चीन के वुहान शहर में जानलेवा कोरोना वायरस से सरकारी आकड़ों के मुताबिक अब तक 425 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी का अभी तक कोई इलाज या दवा नहीं पता चल पाई है। चीन के वैज्ञानिक कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। चीन में लगातार बढ़ती मौतों की संख्या के बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के आयुर्वेदिक इलाज से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है।  

घातक नोवल कोरोना वायरस के इलाज के लिए 'लहसुन की कली को पानी में उबाल' बनाए गए इस काढ़े को रामबाण बताया जा रहा है। सोशल मडिया पर कई मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि, उबले लहसुन के पानी' को पीने से कोरोना वायरस जड़ से खत्म हो जाएगा।  

वायरल मैसेज क्या है?

69 हजार फॉलोवर्स के यूनवर्स नाम के एक फेसबुक पेज पर एक मैसेज सामने आया। इसमें लिखा था कि, "खुशखबरी, वुहान के कोरोना वायरस को ताजे उबले हुए लहसुन के एक कटोरी पानी पीने से ठीक किया जा सकता है। चीन के डॉक्टर ने भी साबित किया है कि यह इस रोग में लाभकारी है। कई रोगियों ने इसे प्रभावी बताया। कटे हुए लहसुन की आठ  कलियां और 7 कप पानी में उबालकर पीने से कोरोना वायरस के मरीजों को राहत मिलेगी। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर लहसुन का उबला पानी ही  पिएं, रात भर में सुधार और देखें।"

क्या दावा किया जा रहा है? 

सोशल मीडिया पर ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है, आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खे में कोरोना वायरस का इलाज मिल गया है। पोस्ट में लिखा है कि, चीनी डॉक्टर ने लहसुन के पानी पीने की सलाह दी है- लहसुन की चटनी को पानी में उबालकर पीने से कोरोना वायरस रातोरात ठीक हो जाएगा। इस तरह के दावे के साथ कई मैसेज वायरल हो रहे हैं। 

फैक्ट चेकिंग 

अब सवाल उठता है कि जिस वायरस ने पूरी दुनिया में इतना कोहराम मचा रखा है। जिससे चीन में लगातार लोग मर रहे हैं। उसका इलाज मात्र लहसुन के पानी से संभव है क्या? वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने इसकी फैक्ट चेकिंग की। हमने वैज्ञानिक पोर्टलों पर जुकाम और कोरोनाविरस पर लहसुन के पानी के प्रभाव की खोज की। अध्ययनों ने इसे आम सर्दी-जुकाम के लिए सही ठहराया। इसे एक सामान्य घरेलू उपचार माना जाता है। 

इथियोपिया के गोंडर विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों द्वारा प्रकाशित आर्टीकल में से एक में कहा गया है कि लहसुन के पानी में ऐसे घटक होते हैं जो आम सर्दी-जुकाम में काम करते हैं। पर चीन में फैले कोरोना वायरस पर लहसुन के पानी के प्रभाव को बताने वाले कोई रिसर्च या मेडिकल आर्टीकल नहीं हैं। इंडोनेशिया और ताइवान के फैक्ट चेकर्स ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा कि लहसुन नॉर्मल खांसी सर्दी जुकाम में काम आता है कोरोना वायरस की रोकथाम या उपचार में इसका कोई प्रभाव नहीं है। 

ये निकला नतीजा- 

ऐसे में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के इलाज से जुड़ा ये मैसेज पूरी तरह फेक है। इस तरह की पोस्ट भ्रामक जानकारी फैलाकर लोगों को गुमराह करने के लिए है जिनपर भरोसा करने से बचना चाहिए। 

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?