Puneet Rajkumar के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में एक डॉक्टर के नाम से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने विवादित बयान दिया।
क्या वायरल हो रहा है: कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneet Rajkumar) की 29 अक्टूबर को असामयिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जिम में दो घंटे की कसरत के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया। अब सोशल मीडिया पर उनकी मौत से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट फेमस हार्ट सर्जन डॉक्टर देवी शेट्टी (Dr Devi Shetty) के नाम से वायरल (Viral News) है। दावा किया जा रहा है कि डॉक्टर शेट्टी ने कहा है कि बहुत ज्यादा फिटनेस मेनिया की वजह से पुनीत राजकुमार की मौत हुई।
वायरल मैसेज में लिखा है, "पिछले कुछ सालों में मैंने अपने 8 से 9 परिचित लोगों को खो दिया। इसमें कुछ मशहूर हस्तियां थी, जिनमें खुद को फिट रखने की बहुत ज्यादा ललक थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। आज पुनीत राजकुमार इस लिस्ट में जुड़ गए हैं। जीवन में मॉडरेशन जरूरी है। शून्य या फिर 100 जैसा कोई भी अति सही नहीं है।" सोशल मीडिया के अलावा व्हाट्सएप पर ये मैसेज काफी वायरल हो रहा है। फेसबुक पर भी लोग इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं। कई लोगों ने डॉक्टर शेट्टी को नकली डॉक्टर बताया।
वायरल पोस्ट का सच क्या है?
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के निधन के बाद डॉक्टर शेट्टी ने आपत्तिजनक पोस्ट लिखी। लेकिन जब पड़ताल की गई तो डॉक्टर शेट्टी के ऑफिस की तरफ से इस दावे का खंडन किया गया। उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए ये झूठी पोस्ट वायरल की जा रही है।
ये भी पढ़ें
इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह